UP News: रायबरेली में कोहरे के कारण दर्दनाक हादसा, ढाबे पर पलटा डंपर, 4 की मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

UP News: रायबरेली में कोहरे के कारण दर्दनाक हादसा, ढाबे पर पलटा डंपर, 4 की मौत

यूपी के रायबरेली में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां के खगिया खेड़ा गांव में एक डंपर

देश में इस वक़्त ठंड का कहर देखने को मिल रहा है। कई राज्य ठंड के कारण घने कोहरे की चपेट में आ गए हैं। कोहरे से आए दिन कई सड़क हादसे पेश आ रहे हैं। इसी बीच आज यूपी के रायबरेली में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां के खगिया खेड़ा गांव में एक डंपर ढाबे पर चाय पी रहे लोगों को रौंदते हुए पलट गया। इस हादसे में चार लोगों की मौत की सुचना है। वहीं कई लोगों के डंपर के नीचे दबे होने की आशंका हैं। हादसे में कुछ लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  
ढाबे पर पलटा डंपर
जानकरी के मुताबिक ये मामला गुरबख्शगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है। यहां बुधवार सुबह कुछ लोग एक ढाबे पर चाय पी रहे थे। इसी बीच बछरावां की तरफ से आ रहा एक डंपर घने कोहरे के कारण ढाबे को देख न सका और वह लोगों को रौंदता हुआ पलट गया। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हुई है और कुछ अन्य घायल भी हुए हैं। इस मामले में डंपर के ड्राइवर ने बताया कि घने कोहरे की वजह से यह हादसा हुआ. कोहरा होने की वजह से वह मोड़ को देख नहीं सका और गाड़ी ढाबे पर चढ़ गई।
1673417046 we  
राहत बचाव में जुटी टीम 
वहीं जब इस घटना की सूचना प्रशासन को चली, तो मौके पर सीओ लालगंज महिपाल पाठक पुलिस बल के साथ पहुंची। उन्होंने बताया कि लोगों की मदद के लिए एक टीम का गठन किया गया है। क्रेन से डंपर को हटाने का काम जारी है, अभी भी कुछ लोगों के डंपर के नीचे दबे होने की आशंका है।    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।