पीएम मोदी पर बनी बीबीसी की डाक्यूमेंट्री को लेकर हुए बवाल के बाद से ही बीबीसी का देंश विदेश में खुब विरोध हुआ। कुछ महीनों पहले ही बीबीसी के आफिसों पर कार्रवाई की गई थी और कई लोगों के फोन भी जप्त किए गए थे।
अनुराग ठाकुर ने बीबीसी पर साधा निशाना
आपको बता दें जबसे इस डाक्यूमेंट्री को बनाया गया है। तबसे ही इसका लागातर विरोध हो रहा है। इन सबके बीच प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने ब्रिटिश सरकार के स्वामित्व वाले मीडिया संस्थान BBC पर निशाना साधा है। बीबीसी ने अपने स्टार स्पोर्ट्स एंकर गैरी लिनेकर को सोशल मीडिया पोस्ट के चलते निलंबित कर दिया था। इसलिए अब अनुराग ठाकुर ने बीबीसी पर पत्रकारिता को लेकर दोहरे आचरण का आरोप लगाया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा यह देखना दिलचस्प है कि पत्रकारिता की निष्पक्षता और स्वतंत्रता के बारे में बुलंद दावे करने वाले बीबीसी ने अपने स्टार एंकर को उनकी सोशल मीडिया एक्टिविटी पर कैसे निलंबित कर दिया।
स्टार एंकर गैरी लिनेकर को निलंबित करने पर बोले ठाकुर
बीबीसी के स्टार एंकर गैरी लिनेकर ने ब्रिटेन सरकार की अप्रवासन नीति और डेविड एटनबरो की तरफ से एक वृत्तचित्र को ऑफ एयर करने के फैसले की सोशल मीडिया पर आलोचना की थी। इसके बाद बीबीसी ने लिनेकर को तब तक के लिए निलंबित कर दिया था।जब तक कि उनके सोशल मीडिया इस्तेमाल को लेकर कोई समझौता नहीं हो गया।
बीबीसी ने डर से डॉक्यूमेंट्री के प्रसारण को निलंबित किया – ठाकुर
आपको बता दें ब्रिटेन के मीडिया हाउस गार्जियन ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा था कि बीबीसी ने दक्षिणपंथी राजनेताओं के दबाव में सर रिचर्ड एटनबरो की डॉक्यूमेंट्री वाइल्ड आइल्स के एक भाग को प्रसारित न करने का फैसला किया था। केंद्रीय मंत्री ने रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, एक और दिलचस्प वाकये में बीबीसी ने इस डर से डॉक्यूमेंट्री के प्रसारण को निलंबित कर दिया कि इससे समाज के एक वर्ग को गुस्सा आएगा। तो इस तरह से अनुराग ठाकुर ने बीबीसी पर तंज कसा है।