अमित शाह ने अहमदाबाद में किया पौधारोपण, गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में 11 लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अमित शाह ने अहमदाबाद में किया पौधारोपण, गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में 11 लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र गांधीनगर के बोड़कदेव इलाके में सिंधु भवन

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को  अपने निर्वाचन क्षेत्र गांधीनगर के बोड़कदेव इलाके में सिंधु भवन मार्ग पर अहमदाबाद नगर निगम के भूखंड पर पौधारोपण किया। शाह ने लोगों से इस शहर को न केवल भारत का बल्कि दुनिया का सबसे अधिक हरित क्षेत्र वाला शहर बनाने की अपील की। कार्यक्रम के बाद उन्होंने अपने संबोधन में कहा, ‘‘मैं नगर निगम की पूरी टीम से अपील करता हूं कि वह अहमदाबाद को ऐसा शहर बनाए जिसका हरित क्षेत्र न केवल भारत में बल्कि पूरी दुनिया में सबसे बड़ा हो। यह संभव है।’’
उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों से ऐसे पौधे लगाने की अपील की जो तीन से चार पीढ़ियों को भी ऑक्सीजन दे सकें। उन्होंने कहा, ‘‘धरती, मानवता और पर्यावरण को बचाना हमारी जिम्मेदारी है। पेड़ हमें ऑक्सीजन देते हैं, पक्षीयों को खाना देते हैं और ऐसे पेड़ों के चिकित्सा संबंधी लाभ भी होते हैं।’’
उन्होंने गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में 11 लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है तथा नागरिकों से इस अभियान में योगदान देने की अपील की है। उन्होंने कहा, ‘‘धरती पर एक पेड़ ‘अपलोड’ करिए, आपको बादलों से सैकड़ों ‘लाइक’ मिलेंगे।’’ इस अवसर पर शाह ने अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों की कोविड-19 रोधी टीकाकरण में एवं केंद्र सरकार की योजना के तहत मुफ्त राशन लेने में मदद के लिए एक हेल्पलाइन नंबर की भी शुरुआत की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।