आजादी के अमृत महोत्सव के बीच केंद्रीय विदेश मंत्री जयशंकर ने रामनगर जिले में 'प्रभात फेरी' में लिया हिस्सा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आजादी के अमृत महोत्सव के बीच केंद्रीय विदेश मंत्री जयशंकर ने रामनगर जिले में ‘प्रभात फेरी’ में लिया हिस्सा

देश में आजकल 15 अगस्त की धूमधाम देखी जा रही है। इसी बीच बता दें केंद्रीय विदेश मंत्री

देश में आजकल 15 अगस्त की धूमधाम देखी जा रही है। इसी बीच बता दें केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शनिवार को केंद्र के ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए रामनगर जिले में सुबह एक ‘प्रभात फेरी’ में हिस्सा लिया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं के साथ, गले में भगवा स्कार्फ पहने, जयशंकर ने कनकपुरा तालुक के हरोहल्ली गांव में मार्च का नेतृत्व किया जो कि कांग्रेस के कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष डी. के. शिवकुमार का गृह निर्वाचन क्षेत्र है।
केंद्रीय मंत्री जयशंकर ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का किया नेतृत्व 
 देश की आजादी के 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित रैली के दौरान तिरंगा लिए लोगों ने ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ जैसे नारे लगाए। जयशंकर ने जैन विश्वविद्यालय में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम में भी भाग लिया और कनकपुरा राजमार्ग का निरीक्षण किया। विदेश मंत्री जयशंकर जिला मुख्यालय शहर रामनगर में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक में भी भाग लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।