Underworld Don दाउद के भाई इब्राहिम की अचानक बिगड़ी तबियत, मुंबई के अस्पताल में हुए भर्ती, सीने में था दर्द - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Underworld Don दाउद के भाई इब्राहिम की अचानक बिगड़ी तबियत, मुंबई के अस्पताल में हुए भर्ती, सीने में था दर्द

भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को सीने में दर्द की शिकायत के बाद मुंबई के

आतंक मचाने वाला और कुख्यात गैगंस्टर दाऊद इब्राहिम ने देश विदेश में आतंकी घटना मचाकर कोहराम मचा रखा हुआ था। मिली जानकारी के मुताबिक भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को सीने में दर्द की शिकायत के बाद मुंबई के सरकारी जे जे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
ईडी ने धन शोधन के मामले में किया था गिरफ्तार
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर गिरफ्तार, ड्रग्स केस में  एनसीबी ने की कार्रवाई - TCP24 News
जानकारी के मुताबिक  उन्होंने बताया कि कासकर को शनिवार को नवी मुंबई की तलोजा जेल से अस्पताल ले जाया गया, जहां हृदय विभाग में उसका इलाज चल रहा है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इस साल फरवरी में धन शोधन से जुड़े एक मामले में कासकर को गिरफ्तार किया था। ईडी ने कासकर को तलोजा जेल से अपनी हिरासत में लिया था, जहां वह उसके खिलाफ दर्ज जबरन वसूली के कई मामलों के सिलसिले में बंद था। बाद में उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।