अघोषित आपातकाल अब स्पष्ट रूप से दिखाई देने लगा है : धनंजय मुंडे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अघोषित आपातकाल अब स्पष्ट रूप से दिखाई देने लगा है : धनंजय मुंडे

मुंडे ने कहा, ईडी ठाकरे के पीछे इसलिए पड़ी है क्योंकि उन्होंने लोकसभा चुनाव में मोदी, शाह और

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता धनंजय मुंडे ने मंगलवार को आरोप लगाया कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे को धनशोधन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा तलब किए जाने से ‘अघोषित आपातकाल’ स्पष्ट रूप से दिखाई देने लगा है। मुंडे ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के कटु आलोचक ठाकरे को ईडी ने इसलिए तलब किया ताकि सितंबर-अक्टूबर में होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले ‘उन्हें शांत’ किया जा सके। 
महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष मुंडे ने यह भी कहा कि केन्द्र और राज्य में सरकार चला रही बीजेपी लोकतंत्र का ‘गला घोंट रही’ है। मुंडे ने कहा, ‘ईडी ठाकरे के पीछे इसलिए पड़ी है क्योंकि उन्होंने लोकसभा चुनाव में मोदी, शाह और महाराष्ट्र में उनकी सरकार को बेनकाब किया था। 
1566467498 raj
उन्होंने कहा, ‘अगर आप (विपक्ष) हमारे (मोदी और शाह) के खिलाफ बोलेंगे तो हम आपके पीछे ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग छोड़कर आपको शांत कर देंगे। देश में अघोषित आपातकाल अब स्पष्ट रूप से दिखाई देने लगा है।’ प्रवर्तन निदेशालय ने ठाकरे को आईएलएंडएफएस द्वारा कोहिनूर सीटीएनएल इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी में 450 करोड़ रुपए से अधिक के ऋण एवं इक्विटी निवेश से जुडे़ मामले में गुरुवार को यहां तलब किया है। 
कोहिनूर सीटीएनएल इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी मुंबई के दादर इलाके में कोहिनूर स्क्वायर टावर का निर्माण कर रही है। कोहिनूर सीटीएनएल की स्थापना महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना नेता मनोहर जोशी के बेटे उन्मेश, राज ठाकरे और उनके करीबी सहयोगी तथा बिल्डर राजन शिरोडकर ने की थी। राज कथित रूप से 2008 में कंपनी से बाहर आ गए थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।