यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामला : ईडी ने शुरू की कार्रवाई , कई शहरों में की छापेमारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामला : ईडी ने शुरू की कार्रवाई , कई शहरों में की छापेमारी

उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) पेपर लीक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी अपनी कार्रवाई शुरू कर

उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) पेपर लीक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पेपर लीक मामले में ईडी की टीम यूपी और उत्तराखंड के कई शहरों में छापेमारी कर रही है। उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग पेपर लीक मामले में आय से अधिक संपत्ति को लेकर मंगलवार को ईडी की टीम ने इस केस से जुड़े मुख्य आरोपियों के घरों पर छापा मारा। सुबह 6 बजे से ही ईडी की टीम आरोपियों के घरों में दस्तावेज खंगलाने में जुटी हुई है। वहीं आरोपियों के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक ईडी की टीम ने यूकेएसएसएससी पेपर लीक के मुख्य आरोपियों के घर और संस्थानों में दस्तावेज खंगाल रही है। ईडी के अधिकारी यूकेएसएसएससी पेपर लीक के मुख्य आरोपी हाकम सिंह, केंद्रपाल और चंदन मनराल के घर पहुंची है। टीम इन तीनों के बैंक खाते और अन्य दस्तावेज खंगाल रही है।
बताया जा रहा है कि यूकेएसएसएससी पेपर लीक के मास्टर माइंड केंद्रपाल के यूपी के बिजनौर जिले के धामपुर में स्थित घर में भी ईडी की टीम ने सुबह से डेरा डाला हुआ है। ईडी के अधिकारी केंद्रपाल के बैंक खाते समेत अन्य दस्तावेज और संपत्ति के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं। केंद्रपाल की पत्नी से भी पूछताछ की जा रही है।
वहीं, इस केस के दूसरे मुख्य आरोपी हाकम सिंह के देहरादून स्थित दशमेश विहार के घर पर ईडी की रेड पड़ी है। यहां भी सुबह से ईडी की टीम घर में दस्तावेजों की छानबीन करने में लगी हुई है। वहीं तीसरे बड़े आरोपी चंदन मनराल के रामनगर स्थित घर पर ईडी की टीम पहुंची है। चंदन मनराल के बैंक खातों को भी खंगाला जा रहा है।
वहीं, उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में ईडी की टीम पहुंची है। काशीपुर में यूकेएसएसएससी पेपर लीक के 35वें आरोपी संदीप शर्मा घर भी ईडी की टीम दस्तावेज खंगाल रही है। संदीप शर्मा का घर काशीपुर की प्रकाश रेजेडेंसी कॉलोनी में है, जहां ईडी की टीम उनके परिजनों से पूछताछ करने में जुटी हुई है।
यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में संदीप शर्मा पर आरोप है कि उसने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर उधमसिंह नगर और हरिद्वार के कुछ अभ्यर्थियों का यूपी के गाजियाबाद में एक फ्लैट में पेपर हल करवाया था। संदीप शर्मा के उधमसिंह नगर जिले के जसपुर और ठाकुरद्वारा में आयुर्वेदिक और पैरा मेडिकल सहित तीन कॉलेज हैं। आरोपी संदीप शर्मा भी पिछले 9 महीने से जेल में बंद है।
ईडी की टीम पता लगाने में जुटी हुई है कि आरोपियों ने जो पैसे यूकेएसएसएससी पेपर लीक के जरिए कमाए हैं, उन पैसो को उन्होंने हवाला के जरिए कहां लगाया है। बता दें कि तीनों आरोपी हाकम सिंह, केंद्रपाल और चंदन मनराल अभी देहरादून जेल में बंद हैं। इस मामले का खुलासा उत्तराखंड एसटीएफ किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।