UK : मुख्यमंत्री धामी पहुंचे पिथौरागढ़, विकास योजनाओं के लिए अधिकारियों के साथ की बैठक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

UK : मुख्यमंत्री धामी पहुंचे पिथौरागढ़, विकास योजनाओं के लिए अधिकारियों के साथ की बैठक

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिथौरागढ़ जिले के विकास भवन में अधिकारियों के साथ बैठक की

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिथौरागढ़ जिले के विकास भवन में अधिकारियों के साथ बैठक की और विकास कार्यों एवं योजनाओं की समीक्षा की और अन्य समस्याओं के बारे में भी जाना। सीएम ने कार्यदाई संस्था को यथाशीघ्र  कार्य पूर्ण करने एवं बेस चिकित्सालय को एक माह के भीतर संचालित करने के  तथा आगामी 10 दिन के भीतर जिला एवं महिला चिकित्सालय में सभी आवश्यक व्यवस्थाओं में सुधार लाने के लिए कहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि धनराशि अवमुक्त करने के बावजूद भी पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज निर्माण का कार्य प्रारम्भ नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जल्द निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश दिए।
संविदा के तहत रखे गए स्वास्थ्य कर्मियों को पुन: मिलेगी नौकरी 
कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संविदा के तहत रखे गए स्वास्थ्य कर्मी जिन्हें वर्तमान में हटा दिया गया है, उन्हें पुन: सेवा में रखे जाने की मांग पर मुख्यमंत्री द्वारा सचिव चिकित्सा को दूरभाष पर जिले में पूर्व में रखे गए। इन संविदा चिकित्सा कर्मियों को पुन: आगामी 31 मार्च 2022 तक रखे जाने के लिए जिलाधिकारी को शीघ्र ही प्रस्ताव भी शासन को भेजने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि, इन कार्मिकों का पूर्व में की गई सेवाओं का वेतन भुगतान हेतु मुख्यमंत्री राहत कोष से धनराशि भी जारी कर दी गई है। बैठक में जिला मुख्यालय में वाहन पार्किंग की समस्या के सम्बन्ध में आवश्यक प्रस्ताव उपलब्ध कराए जाने के साथ ही, मुख्यमंत्री ने आगामी 10 दिनों में जिला मुख्यालय में निर्मित बहुमंजिला कार पार्किंग को हस्तान्तरित करते हुए संचालित करने के निर्देश दिये।
सीएम ने सुनी जनता की समस्याएं 
मुख्यमंत्री ने विकास भवन सभागार में जनता मिलन कार्यक्रम अन्तर्गत आम जनता तथा विभिन्न संगठनों आदि की समस्याएं भी सुनी तथा उनके समाधान का पूर्ण भरोसा दिलाते हुए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश अधिकारियों को दिये। इस बैठक में पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल, विधायक चन्द्रा पंत, मीना गंगोला, अध्यक्ष नगर पालिका राजेन्द, रावत, अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक मनोज सामत, जिलाध्यक्ष भाजपा वीरेन्द, वल्दिया, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री केदार जोशी, आयुक्त कुमाऊँ सुशील कुमार, आईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे, पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी विनय कुमार भार्गव, सीडीओ अनुराधा पाल समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी व जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।