मध्य प्रदेश के उज्जैन से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक सांसद ने दावा किया है उन्होंने अपना वजन 15 किलोग्राम घटा लिया है और इसलिए वह केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के वादे के मुताबिक अपने क्षेत्र के विकास के लिए प्रति किलोग्राम घटे वजन के हिसाब से 15,000 करोड़ रुपये पाने के हकदार हैं।
केंद्रिय मंत्री ने कहा था अगर 1 किलो वजन घटाऊगा तो 1 हजार करोड़ की आवंटित करेंगे
सांसद अनिल फिरोजिया ने कहा, ‘‘केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने करीब तीन महीने पहले कहा था कि यदि मैं अपना वजन कम करूंगा तो उनका मंत्रालय मेरे निर्वाचन क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए मेरे प्रत्येक किलोग्राम घटे वजन के लिए 1,000 करोड़ रुपये की राशि आवंटित करेगा। इससे प्रेरित होकर तब से अब तक मैंने अपना 15 किलोग्राम वजन कम कर लिया है और उनके वादे के अनुसार मैं उनसे अपने संसदीय क्षेत्र के लिए 15,000 करोड़ रूपये की मांग करने का हकदार हो गया हूं।’’
गडकरी इस साल 24 फरवरी को एक कार्यक्रम में शामिल होने उज्जैन आए थे। इस दौरान उन्होंने उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया के भारी भरकम वजन को देखते हुए उन्हें मंच से ही एक चुनौती दी थी और कहा था कि अगर वह (फिरोजिया) वजन कम कर लेते हैं तो उन्हें प्रत्येक किलोग्राम वजन कम होने पर उज्जैन के विकास के लिए 1,000 करोड़ रुपए मिलेंगे। वह मुझसे हर बार विकास के लिए बजट की मांग करते हैं, इसलिए वह इस चुनौती को स्वीकार करें और अपने निर्वाचन क्षेत्र के लिए मुझसे बड़ा बजट ले लें।
मैंने इसे गडकरी जी की आज्ञा की तरह स्वीकार किया – सांसद फिरोजिया
पहली बार सांसद बने फिरोजिया ने शनिवार को एक समाचार एजेंसी से कहा, ‘‘जब गडकरी ने इस साल 24 फरवरी को मुझे यह चुनौती दी थी, तब मेरा वजन 127 किलोग्राम था, जो अब 15 किलोग्राम घटकर 112 किलोग्राम हो गया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने इसे गडकरी जी की आज्ञा की तरह स्वीकार किया। अपने संसदीय क्षेत्र के लिए इस चुनौती को मैंने स्वीकार करते हुए पिछले करीब साढ़े तीन महीनों में अपने खान-पान, व्यायाम, योग एवं साइकिल चलाकर अपना वजन 15 किलोग्राम कम कर लिया है।’’
सांसद फिरोजिया ने 15 किलो शारारीक वजन किया कम
फिरोजिया ने कहा, ‘‘फरवरी में मेरा पहले वजन 127 किलोग्राम था और मुझे खाने पीने का भी बड़ा शौक है। लेकिन अपने क्षेत्र के विकास के लिए मैंने भी ठान लिया कि वजन कम करके करोड़ों रुपए विकास कार्य के किए लाऊंगा।’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘और अब मैं अपना 15 किलोग्राम वजन कम करके केंद्रीय मंत्री गडकरी से अपने संसदीय क्षेत्र के लिए 15,000 करोड़ रुपये की मांग करने का हकदार हो गया हूं। हालांकि, मैं और भी कोशिश कर रहा हूं कि मैं ज्यादा से ज्यादा अपना वजन कम करके कैसे इस राशि को और बढ़ा पाऊं।’’ फरवरी में अपने भाषण के दौरान गडकरी ने अपना वजन घटाने के की भी बात की थी और उम्मीद की थी कि यह फिरोजिया को प्रेरित करेगा।