धार्मिक स्थलों पर फिल्मी गानों पर वीडियो और रील्स बनाए जाने के मामले अक्सर हमारे सामने आते हैं। इस बीच मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर परिसर में फिल्मी गानों पर वीडियो बनाए जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मंदिर के अंदर बनाए गए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मंदिर के पुजारी बुरी तरह भड़क गए हैं। वहीं डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर ने भी मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
दरअसल, दो अलग-अलग वीडियो सोशल मीडिया पर एक बार फिर वायरल हुए है, जिन्हें लेकर बवाल मचा हुआ है। वीडियो में दिख रहा है कि एक युवती नगाड़ा संग ढोल बाजे गाने पर नाचती हुई नजर आ रही है। वहीं अन्य वीडियो में एक युवती गर्भ गृह में शिवलिंग पर जल चढ़ा रही है और उसमें फिल्मी गानें की कुछ लाइन जोड़ी गई है।
#MadhyaPradesh महाकाल मंदिर में रील बनाने पर वायरल हुई लड़की
कलेक्टर ने मामले की जांच की बात कही#mahakaltemple #reelsinstagram #MadhyaPradesh #mahakal pic.twitter.com/pJpAyP85CR— Manisha Jha (@manishajha_ofc) October 18, 2022
वायरल वीडियो पर मंदिर के मुख्य पुजारी महेश शर्मा व मंदिर समिति अध्यक्ष, जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने संज्ञान लिया है। मामले में महाकाल मंदिर के पुजारी महेश शर्मा ने विरोध जताते हुए कहा कि इस तरह के वीडियो से मंदिर की छवि धूमिल होती है। और मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ होता है।
मंदिर के कर्मचारी नहीं निभाते जिम्मेदारी
आरोप है कि सैकड़ों कर्मचारी मंदिर की सुरक्षा में लगे हैं, लेकिन वो अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाते हैं, इसलिए श्रद्धालु मंदिर परिसर और गर्भगृह तक वीडियो बना रहे हैं। मंदिर में बार-बार इस तरह के घटनाक्रम होते हैं, इस पर मंदिर प्रबंध समिति को सख्ती से कार्रवाई करनी चाहिए। तुरंत उनकी गिरफ्तारी होना चाहिए जिससे मंदिर में अश्लीलता और इस तरह की वीडियो बार-बार वायरल न हो।
मंदिर के पुजारियों का कहना है कि समिति को सजग रहना चाहिए कि मंदिर में इस प्रकार की घटनाएं हो जाती हैं और उनके संज्ञान में नहीं आती हैं। उनके कर्मचारी केवल वेतन प्राप्त कर रहे हैं और वहां की परंपरा को बचाने को बचाने में सुरक्षा को बचाने में असफल हैं। ऐसे कर्मचारियों को भी हटाना चाहिए।
वायरल वीडियो की होगी जांच
मंदिर में फिल्मी गानें पर वीडियो बनाए जाने और वायरल करने के मामले में जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि वायरल वीडियोज की टेस्टिंग होगी। साथ ही किन परिस्थितियों में और कहां पर ये वीडियोज शूट किए गए हैं, इसकी भी जांच की जाएगी और उसके आधार पर कार्रवाई होगी।