उद्धव ठाकरे शिवसेना के 18 सांसदों के साथ 16 जून को जाएंगे अयोध्या - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उद्धव ठाकरे शिवसेना के 18 सांसदों के साथ 16 जून को जाएंगे अयोध्या

ठाकरे कुछ महीने पहले भी अयोध्या गये थे। शिवसेना के राज्यसभा सदस्य और प्रवक्ता संजय राउत ने शुक्रवार

शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे अपनी पार्टी के सभी 18 नवनिर्वाचित लोकसभा सदस्यों के साथ 16 जून को अयोध्या जाएंगे और भगवान राम के दर्शन करेंगे। ठाकरे कुछ महीने पहले भी अयोध्या गये थे। शिवसेना के राज्यसभा सदस्य और प्रवक्ता संजय राउत ने शुक्रवार को ट्वीट किया, ‘‘उद्धव ठाकरे 16 जून को अयोध्या जाएंगे।’’ 
1559902448 sanjay rautभाजपा की सहयोगी पार्टी ने पहले घोषणा की थी कि ठाकरे और उनकी पार्टी के नये सांसद संसद सत्र की शुरूआत से पहले अयोध्या जाएंगे और विवादित स्थल पर राम मंदिर निर्माण के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराएंगे। पार्टी के एक बयान में कहा गया कि ठाकरे संसद सत्र की शुरूआत से एक दिन पहले 16 जून को राम लला के दर्शन करेंगे। इससे पहले ठाकरे पिछले साल नवंबर में अयोध्या गये थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।