इंदौर के कॉल सेंटर रैकेट से जुड़े दो लोगों को महाराष्ट्र पुलिस ने गिरफ्तार किया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इंदौर के कॉल सेंटर रैकेट से जुड़े दो लोगों को महाराष्ट्र पुलिस ने गिरफ्तार किया

ठाणे पुलिस टीम ने तब यहां छापा मारा। पुलिस ने दो आरोपी अरविंद चौहान (26) और तापेश शर्मा

महाराष्ट्र के ठाणे पुलिस ने पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के इंदौर में छापा मारकर शेयर बाजार में निवेश से उच्च लाभ पाने का झूठा वादा कर लोगों से धोखाधड़ी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
 
ठाणे के पुलिस अपर आयुक्त (पश्चिम) अनिल कुंभहारे ने बताया कि यह छापा तब मारा गया जब एक स्थानीय व्यक्ति ने कलवा थाने में जून महीने में यह शिकायत दर्ज कराई कि उसके साथ 2.16 लाख रूपये की धोखाधड़ी की गई है। 
कुंभहारे ने बताया, ‘‘ पीड़ित के पास इस कॉल सेंटर से फोन आया था और उसके कहा गया कि वह शेयर बाजार में उनके माध्यम से निवेश करें। उनसे उच्च प्रतिफल का वादा किया गया। हालांकि जब पीड़ित ने एक बार पैसे दे दिये तो आरोपियों ने उनका फोन उठाना बंद कर दिया। 
मामले की जांच में पता चला कि फोन कॉल इंदौर से की गई है ओर ठाणे पुलिस टीम ने तब यहां छापा मारा। पुलिस ने दो आरोपी अरविंद चौहान (26) और तापेश शर्मा (22) को गिरफ्तार कर लिया गया है। 
कुंभहारे ने कहा कि दोनों को गुरूवार को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से 59 हार्ड डिस्क, 29 वायरलेस फोन, चार अन्य फोन जब्त किए गए हैं। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि उन्होंने लोगों से एक करोड़ रूपये से अधिक की धोखाधड़ी की है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 − 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।