देशभर में कोरोना पर लगाम लगाने के लिए लॉकडाउन की अवधि 17 मई तक बढ़ा दी गयी है। केंद्र और राज्य सरकारें अपने – अपने स्तर पर काम कर रही है लेकिन संक्रमण के मामले धीमे जरूर हुए हो पर थमने का नाम नहीं ले रहे है। कर्नाटक में कोरोना वायरस से शनिवार को दो और लोगों की मौत होने से राज्य में मरने वाले लोगों की संख्या 25 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नौ और लोग संक्रमित पाए गए हैं जिससे कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 598 हो गए हैं। विभाग ने एक बयान में बताया कि बीदर और बेंगलुरु शहरी क्षेत्र में दो लोगों की मौत हुई है। बीदर में सांस लेने की गंभीर बीमारी से पीड़ित 82 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई।
मृतकों में दूसरा व्यक्ति बेंगलुरु निवासी 62 वर्षीय एक व्यक्ति भी शामिल है जिसे मधुमेह, उच्च रक्तचाप की बीमारी थी, उसके गुर्दे ने काम करना बंद कर दिया था और वह मल्टीपल मेयलोमा (एक तरह के कैंसर) से भी पीड़ित था। संक्रमण के नौ नए मामलों में से दो-दो मामले तुमकुरु, विजयपुरा और एक-एक मामला बीदर, चिक्कबाल्लापुर, बेलगावी, बागलकोट और बेंगलुरु शहरी से सामने आया। वहीं शनिवार तक भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 37300 को पार कर चुकी है वहीं अब तक इस महामारी से 1200 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़े के अनुसार शनिवार को भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 37336 तक पहुंच गई है वहीं अब तक 1218 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 2293 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 37 हजार के पार पहुंच गयी है । इस दौरान कोरोना संक्रमण के कारण 71 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 1218 हो गया है। मंत्रालय के अनुसार 24 घंटे के दौरान संक्रमितों के सबसे अधिक मामले शनिवार को सामने आए हैं।
शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़े के मुताबिक कोरोना से संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की रफ्तार भी तेज हुई है और 37336 मामलों में 26167 कोरोना के सक्रिय केस हैं और 9950 ऐसे मरीज हैं जिन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। हालांकि संक्रमितों और मृतकों की संख्या में शुक्रवार की तुलना में शनिवार को बढ़ोतरी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की जारी रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस का प्रकोप देश के 32 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में फैल चुका है। इस वायरस का प्रकोप कई राज्यों में अधिक देखने को मिल रहा है। महाराष्ट्र इस वायरस से सबसे अधिक प्रभावित राज्य के रूप में सामने आया है।