हरिद्वार, संजय (पंजाब केसरी): ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन मेे जुटी हरिद्वार पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी। बरेली से हरिद्वार बेचने लाई गई 15 लाख की स्मैक के साथ दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनो को जेल भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार कई दिनों से पुलिस को स्मैक तस्करी के इनपुट मिल रहे थे। जिस पर चौकन्नी पुलिस ने जाल बिछाकर दो ड्रग डीलरों को पुराना पथरी पावर हाउस के पास से गिरफ्तार कर लिया। दोनों अभियुक्तों के पास से 152 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई, जिसकी कीमत अन्तरराष्ट्रीय बाजार में करीब 15 लाख रुपए बताई जा रही है। पूछताछ में अभियुक्तों ने अपने नाम नाजिम पुत्र आरिफ व रेहान अली पुत्र शाहिद अली निवासी ग्राम उनकला थाना निगोही जिला शाहजहांपुर यूपी बताए। दोनों अभियुक्तों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
बरेली से लाकर बेचते थे। पूछताछ में पता चला कि दोनों स्मैक पीने के आदी है तथा बरेली/ शाहजहापुर से स्मैक लाकर यहां फुटकर में बेच देते हैं जिससे अपने पीने का शौक भी पूरा हो जाता है और अच्छी कमाई भी हो जाती है। हालांकि बरेली में ये स्मैक किससे लाए थे और यहां किसको देनी थी उसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। उधर, मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” अभियान को सार्थक बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में पुलिस टीम द्वारा जियापोता तिराहा से अभियुक्त राधे पुत्र मुकुट को स्वीफ्ट कार से देशी शराब की तस्करी करते हुए 15 पेटी देशी शराब के साथ दबोचा गया। पकड़ गए युवक ने अपना नाम राधे पुत्र मुकुट सिंह निवासी हुसैनपुर थाना गुन्नौर जिला संभल उत्तर प्रदेश हाल पता रानी गली भूपतवाला हरिद्वार बताया है।