महाराष्ट्र की सियासत में ट्विस्ट, अंधेरी पूर्व विधानसभा सीट पर उपचुनाव नहीं लड़ेगी भाजपा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

महाराष्ट्र की सियासत में ट्विस्ट, अंधेरी पूर्व विधानसभा सीट पर उपचुनाव नहीं लड़ेगी भाजपा

महाराष्ट्र की राजनीति में मचे घमासान के बीच सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने मुंबई की अंधेरी पूर्व विधानसभा

महाराष्ट्र की राजनीति में मचे घमासान के बीच सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मुंबई की अंधेरी पूर्व विधानसभा सीट पर 3 नवंबर को होने वाले उपचुनाव में न लड़ने का फैसला किया है। बीजेपी के महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले (Chandrashekhar Bawankule) ने सोमवार को यह जानकारी दी। चंद्रशेखर ने नागपुर में कहा, “बीजेपी  ने अंधेरी पूर्व उपचुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। मुरजी पटेल, जिन्होंने बीजेपी से नामांकन दाखिल किया था, अब इसे वापस ले लेंगे। वरना हम चुनाव जीत सकते थे।” उन्होंने कहा, “बीजेपी ने पूर्व में भी कुछ उपचुनाव नहीं लड़े थे।”
ऋतुजा को विभिन्न राजनीतिक दलों का समर्थन प्राप्त
बता दें कि इस वर्ष मई में शिवसेना विधायक रमेश लटके की मृत्यु के कारण अंधेरी पूर्व विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है। उपचुनाव के लिए नामांकन वापस लेने का सोमवार को अंतिम दिन है। उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना (Shivsena) के गुट ने इस सीट से रमेश लटके की पत्नी ऋतुजा लटके को मैदान में उतारा है। जिन्हें राज्य के विभिन्न राजनीतिक दलों का समर्थन प्राप्त है। 
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) ने रविवार को उपचुनाव में ऋतुजा लटके के निर्विरोध चुनाव की मांग की, जबकि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) से दिवंगत रमेश लटके के प्रति सम्मान जताने के लिए बीजेपी के प्रत्याशी  को मैदान में नहीं उतारने की अपील की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।