टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने बीते शनिवार को सेट पर आत्महत्या कर ली थी। अब इस मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है।मामले में आरोपी शीजान खान ने सीक्रेट गर्लफ्रेंड होने की बात स्वीकार कर ली है। बता दें कि वालीव पुलिस ने सीक्रेट गर्लफ्रेंड की पहचान कर ली है लेकिन अभी तक उसके बयान दर्ज नहीं किया गया है। इसी के साथ पुलिस अभी उस चैट को भी रिट्रीव करने की कोशिश कर रही है, जिसे शीजान ने डिलीट किया था।
पुलिस सीक्रेट गर्लफ्रेंड से पूछताछ करेगी
आपको बता दें कि पुलिस ने रॉ फुटेज भी कब्जे में ले लिया है. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि शीजान और तुनिषा ने एक शॉट देने के लिए कितने टेक लिए। पुलिस ने कहा है कि कस्टडी में रहते हुए शीजान खान से पूछताछ जरूरी है. वहीं पुलिस अब उस सीक्रेट गर्लफ्रेंड से भी पूछताछ करेगी. इसी के साथ शीजान की मां का बयान भी दर्ज किया जाएगा।
आत्महत्या की वजह शीजान से ब्रेकअप
दरअसल, शो की शूटिंग के दौरान तुनिषा और शीजान को एक-दूसरे से प्यार हो गया था लेकिन बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया था। वही पुलिस के मुताबिक तुनिषा की आत्महत्या की वजह उनका शीजान से ब्रेकअप है। इन सबके बीच एक्ट्रेस की ने शीजान खान के खिलाफ बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाकर केस दर्ज कराया था। जिसके बाद शीजान खान को वालीव पुलिस ने आईपीसी की धारा 306 के तहत गिरफ्तार कर लिया था. शीजान 24 दिसंबर से पुलिस हिरासत में है और पुलिस लगातार उससे पूछताछ कर रही है। पहले कहा जा रहा था कि शीजान लगातार अपने बयान बदल रहा है।