लोकसभा में तीन तलाक विधेयक पर मतदान के दौरान अनुपस्थित रह सकती है TRS - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लोकसभा में तीन तलाक विधेयक पर मतदान के दौरान अनुपस्थित रह सकती है TRS

तेलंगाना कांग्रेस ने मंगलवार को मांग की थी कि राज्य में सत्तारूढ़ टीआरएस तीन तलाक विधेयक पर अपना

तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के एक वरिष्ठ नेता ने बुधवार को कहा कि लोकसभा में ‘तीन तलाक’ विधेयक पर मतदान के दौरान उनकी पार्टी अनुपस्थित रह सकती है। मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली टीआरएस ने पिछले वर्ष दिसम्बर में यही रणनीति अपनायी थी।
नेता ने कहा, ‘‘पिछले वर्ष, हमने (चर्चा में) भाग लिया और (मतदान) से दूर रहे थे, इस बार भी ऐसा ही कर सकते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि इसका (विधेयक) विरोध कुछ समस्याएं पैदा करेगा, इसका समर्थन भी कुछ समस्याएं खड़ी करेगा।’’ केन्द्र सरकार गत शुक्रवार को लोकसभा में नया तीन तलाक विधेयक लेकर आई थी। 
1561548468 triple talaq
मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक, 2019 नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा अपने दूसरे कार्यकाल में संसद में पेश किया जाने वाला पहला विधेयक बन गया। कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा था कि यह कानून लैंगिक समानता और न्याय के लिए जरूरी है। 
हैदराबाद लोकसभा सीट से सांसद असदुद्दीन ओवैसी इस विधेयक का जोरदार विरोध कर रहे हैं। लोकसभा में टीआरएस के नौ सदस्य और राज्यसभा में छह सदस्य हैं। तेलंगाना कांग्रेस ने मंगलवार को मांग की थी कि राज्य में सत्तारूढ़ टीआरएस तीन तलाक विधेयक पर अपना रुख स्पष्ट करे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।