बिजली गुल से परेशान शख्स ने फडणवीस के आवास को बम उड़ाने की दी धमकी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिजली गुल से परेशान शख्स ने फडणवीस के आवास को बम उड़ाने की दी धमकी

महाराष्ट्र के नागपुर से एक घटना सामने आ रही है जहां एक व्यक्ति ने घर की बिजली गुल

महाराष्ट्र के नागपुर से एक घटना सामने आ रही है जहां एक व्यक्ति ने घर की बिजली गुल होने से नाराज होकर डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के नागपुर स्थित घर को उड़ाने की धमकी दे डाली। इसके बाद पुलिस में हड़कंप मच गया। नागपुर के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने मीडियाकर्मियों को बताया कि नकली बम की धमकी देने वाले अपराधी का पता लगा लिया गया है और उसे जांच के लिए हिरासत में लिया गया है।
1680002380 647i
जांच में नहीं मिला कोई बम
अधिकारियों के अनुसार, मंगलवार की तड़के सुबह 2 बजे, नागपुर पुलिस कंट्रोल रूम को एक कॉल मिली, जिसमें बताया गया कि फडणवीस के घर के बाहर एक बम लगाया गया है, जिसके बाद फोन करने वाले ने अचानक फोन काट दिया। मौके पर पुलिस की एक टीम और बम निरोधक दस्ते को भेजा गया और वीआईपी घर के अंदर और बाहर पूरी तरह से जांच की गई, लेकिन कुछ भी नहीं मिला। फडणवीस और उनका परिवार फिलहाल मुंबई में है।
1680002307 5et
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस की जांच में पता चला कि फोन करने वाला कान्हान इलाके का है, जहां वह बिजली गुल होने के कारण अंधेरे में रह रहा था, और गुस्से में उसने बम की धमकी दी थी। कुमार ने कहा कि धमकी भरा फोन करने पर शख्स को गिरफ्तार किया गया और पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।