त्रिपुरा : NLFT के सात उग्रवादियों ने किया आत्मसमर्पण, बांग्लादेश से भागकर आए थे भारत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

त्रिपुरा : NLFT के सात उग्रवादियों ने किया आत्मसमर्पण, बांग्लादेश से भागकर आए थे भारत

त्रिपुरा में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (एनएलएफटी) के कुल सात उग्रवादियों ने विभिन्न स्थानों

देश के उत्तरपूर्व राज्य त्रिपुरा में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (एनएलएफटी) के कुल सात उग्रवादियों ने विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि एनएलएफटी के कम से कम पांच उग्रवादियों ने उत्तरी त्रिपुरा के आनंदबाजार शिविर में असम राइफल्स के सामने आत्मसमर्पण किया, जबकि उसी गुट के दो अन्य लोगों ने उत्तरी त्रिपुरा में त्रिपुरा पुलिस की विशेष शाखा के सामने हथियार डाल दिए। 
बांग्लादेश में शिविर से भागकर आये थे भारत 
पुलिस ने कहा कि आत्मसमर्पण करने वाले पांच उग्रवादियों की पहचान रामबादल त्रिपुरा (40), जलाक्सा त्रिपुरा (38), जबा रंजन त्रिपुरा (38) और खजेंद, रियांग (36) के रूप में हुई है, जो आनंदबाजार के सूर्यहमपारा गांव के रूप में की गयी हैं जबकि धलाई जिले के मनु में रमनी कुमार पारा के रहने वाले स्वप्न त्रिपुरा (16) को एनएलएफटी के स्वयंभू कमांडर परिमल देबबर्मा ने साल 2020 में भर्ती किया था। सूत्रों ने कहा कि दो साल तक समाज से अलग-थलग जंगलों में रहकर संघर्ष भरा जीवन जीते-जीते आखिरकार निराश होकर उन्होंने संगठन छोड़ने का फैसला किया और तीन दिन पहले बांग्लादेश के अपने शिविर से भाग निकले।
भारत आकर असम राइफल्स से किया संपर्क 
बांग्लादेश से भारत आकर उन्होंने असम राइफल्स से संपर्क किया और सभी औपचारिकताओं का पालन करते हुए असम राइफल्स ने उनके आत्मसमर्पण की व्यवस्था की। अब पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया, दूसरी तरफ आनंदबाजार से एएलएफटी के दो और उग्रवादियों हकीम राय रियांग (36) और इजामानी रियांग (35) ने बाकी पांच के आत्मसमर्पण किये जाने के कुछ घंटे बाद अपने हथियार डाले। उन्होंने बताया कि पैसे कमाने के लिए वे इस संगठन से जुड़े थे लेकिन धीरे-धीरे वे इससे परेशान हो गए और आखिरकार सामान्य जिंदगी में लौटने का फैसला लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।