त्रिपुरा सरकार ने पत्रकारों के लिए खोला खजाना, 3 लाख तक के स्वास्थ्य बीमा कवर को दी मंजूरी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

त्रिपुरा सरकार ने पत्रकारों के लिए खोला खजाना, 3 लाख तक के स्वास्थ्य बीमा कवर को दी मंजूरी

त्रिपुरा में इस समय 177 मान्यता-प्राप्त पत्रकार हैं और सरकार ने प्रमाणन मानदंड के आधार पर इस आंकड़े

त्रिपुरा सरकार ने राज्य के मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए बड़ा ऐलान किया है। सरकार ने पत्रकारों के लिए स्वास्थ्य बीमा कवर की पेशकश की है। प्रस्तावित योजना में 21-65 वर्ष आयु वर्ग उन पत्रकारों को शामिल किया जाएगा, जिन्होंने अन्य स्वास्थ्य बीमा योजनाओं या आयुष्मान भारत में नामांकन नहीं किया है। 
सूचना मंत्री सुशांत चौधरी ने इस फैसले को ‘ऐतिहासिक’ और ‘राज्य सरकार की मीडिया समर्थक मानसिकता का सूचक’ बताते हुए कहा कि जो 21 से 65 वर्ष के सरकारी मान्यता-प्राप्त पत्रकार आयुष्मान भारत जैसी अन्य स्वास्थ्य बीमा योजनाओं में नामांकित नहीं हैं वे इस योजना के पात्र हैं।
1650537266 journalist 2
उन्होंने कहा कि राज्य में इस समय 177 मान्यता-प्राप्त पत्रकार हैं और सरकार ने प्रमाणन मानदंड के आधार पर इस आंकड़े को बढ़ाने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने प्रमाणन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। अब तक करीब 250 नए आवेदन आए हैं और इसके और आने की उम्मीद है। जांच के बाद पत्रकारों को नामांकित किया जाएगा जिससे वे स्वास्थ्य बीमा सहित अन्य लाभ उठा सकेंगे।’’ 
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीए) पंजीकृत बीमा कंपनियों से निविदाएं आमंत्रित करने के लिए तैयार है। यह प्रक्रिया दो महीनों में पूरी होने की उम्मीद है। मंत्रिपरिषद की बैठक में गुरुवार को लिए गए फैसले के मुताबिक, योजना का वार्षिक शुल्क का 80 प्रतिशत राज्य वहन करेगा और 20 प्रतिशत पत्रकार को देना होगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।