Tripura Family Murder Case : त्रिपुरा में नाबालिग ने मां, बहन और परिवार के 2 और सदस्यों की हत्या की - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Tripura Family Murder Case : त्रिपुरा में नाबालिग ने मां, बहन और परिवार के 2 और सदस्यों की हत्या की

त्रिपुरा पुलिस ने रविवार सुबह हलाहाली मार्केट से नशे के आदि एक नाबालिग को अपनी मां, बहन और

त्रिपुरा पुलिस ने रविवार सुबह हलाहाली मार्केट से नशे के आदि एक नाबालिग को अपनी मां, बहन और दादा सहित चार लोगों की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी नाबालिग को धलाई जिले में कमालपुर के दुराई शिब्बारी क्षेत्र में शनिवार रात अपने परिजनों की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
शव खून से लथपथ
आरोपी की पहचान 17 वर्षीय सुप्रिय देबनाथ के रूप में हुई है, जिसने प्रारंभिक जांच के दौरान पुलिस के सामने अपराध कबूल किया है। आरोपी को दो साल से नशा करने की लत लगी है और वह टेलीविजन पर विभिन्न आपराधिक धारावाहिक देखा करता है। पुलिस ने कहा कि मृतकों की पहचान आरोपी के दादा बादल देबनाथ (70) मां सुमिता देबनाथ (40) बहन सुर्पणा देबनाथ (10) और पड़सी रेखा देब (45) के रूप में की गई है।
आरोपी के पिता हरधन देबनाथ ने इस घटना की जानकारी पुलिस को देर रात दी। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह लगभग ज्ञारह बजे घर लौटा और कमरे और आंगन के अंदर दरवाजे खुले और कई खून के निशान मिले। 
शवों को बरामद कर अस्पताल भिजवाया
पड़सियों के साथ तलाशी लेने पर मेरे पिता, पत्नी, बेटी और पड़सी के शव खून से लथपथ मिले और मेरा बेटा गायब था। धलाई पुलिस अधीक्षक रमेश यादव ने कहा कि हरधन ने देर रात कमालपुर थाने में फोन कर घटना की जानकारी दी। इसके बाद हम सभी मौके पर पहुंचे और शवों को बरामद कर अस्पताल भिजवाया। सुप्रिय सुबह हलाहली बाजार में नशे में बेहद खराब हालत में मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।