त्रिपुरा : NLFT के 6 उग्रवादियों ने किया आत्मसमर्पण, बांग्लादेश से भागकर आये आतंकियों से हथियार भी बरामद ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

त्रिपुरा : NLFT के 6 उग्रवादियों ने किया आत्मसमर्पण, बांग्लादेश से भागकर आये आतंकियों से हथियार भी बरामद !

प्रतिबंधित संगठन के चार सदस्यों और उसके दो सहयोगियों ने शुक्रवार को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

प्रतिबंधित संगठन के चार सदस्यों और उसके दो सहयोगियों ने शुक्रवार को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उग्रवादियों ने एक एके-47 राइफल, दो मैगजीन, दो पिस्तौल और उगाही की जानकारियों वाली एक डायरी के साथ आत्मसर्मपण किया।पिछले एक साल में यह उग्रवादियों के आत्मसमर्पण की सबसे बड़ी संख्या है।
बांग्लादेश से त्रिपुरा में दाखिल हुए
अधिकारी ने बताया कि उमेश कोलोई (42) के नेतृत्व में उग्रवादी 21 जुलाई को बांग्लादेश से धलाई जिले के गंगानगर होते हुए त्रिपुरा में दाखिल हुए थे।उन्होंने कहा, ‘‘इन उग्रवादियों का इरादा ग्रामीणों का अपहरण करना था और उन्होंने उन्हें जबरन वसूली के नोटिस भेजे थे। वे धलाई जिले के गंगानगर, खोवाई जिले के मुंगियाकामी और गोमती जिले के ओमपी के जंगल क्षेत्रों में चले गए थे।’’
1659701906 sdsad
उग्रवादियों का सरेंडर 
अधिकारी ने बताया की खुफिया विभाग को राज्य में उग्रवादियों के आने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस और त्रिपुरा स्टेट राइफल ने विशेष अभियान चलाये।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों के दबाव के चलते उग्रवादियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।