तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने पश्चिम बंगाल की राज्यसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए पार्टी उपाध्यक्ष लुईजिन्हो फालेयरो को शनिवार को अपना उम्मीदवार घोषित किया। गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री फालेयरो ने हाल ही में कांग्रेस का साथ छोड़ टीएमसी का दामन थामा था।
टीएमसी ने अपने अधिकारी ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। टीएमसी ने लिखा कि, ”हम संसद के उच्च सदन के लिए लुईजिन्हो फालेयरो को नामित करते हुए बेहद प्रसन्न हैं। हमें विश्वास है कि राष्ट्र की सेवा करने के उनके प्रयासों की व्यापक रूप से सराहना की जाएगी!”
We are extremely pleased to nominate @luizinhofaleiro to the Upper House of the Parliament.
We are confident that his efforts towards serving the nation shall be appreciated widely by our people!
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) November 13, 2021
लुईजिन्हो फालेयरो के टीएमसी में शामिल होते ही उन्हें पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। राज्यसभा सीट के लिए उपचुनाव 29 नवंबर को होना है। टीएमसी में शामिल होने के पीछे फालेयरो का मकसद बीजेपी और उसकी विभाजनकारी नीतियों, नफरत और प्रतिशोध की संस्कृति को हराना है।