पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने आगामी पंचायत चुनावों को ध्यान में रखते हुए एक नया जनसंपर्क कार्यक्रम शुरू करने की बृहस्पतिवार को घोषणा की।
पार्टी के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने कहा कि ‘तृणमूले नव-ज्वार’ (तृणमूल में नयी लहर) नामक यह कार्यक्रम 25 अप्रैल से शुरू होगा और दो महीने चलेगा।
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत लोग पंचायत चुनावों के लिए तृणमूल उम्मीदवारों के बारे में फैसला करेंगे।
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अभियान 25 अप्रैल से शुरू होगा और 60 दिनों तक जारी रहेगा और इस दौरान वह राज्य के उत्तरी हिस्से से लेकर दक्षिणी हिस्से तक 3,500 किलोमीटर की यात्रा करेंगे।
उन्होंने कहा, “यह कार्यक्रम जनता तक पहुंचेगा और त्रिस्तरीय पंचायत प्रणाली के लिए उम्मीदवारों के चयन की खातिर उन्हें सशक्त करेगा, ताकि पंचायत को लोकोन्मुखी बनाया जा सके। पार्टी एक गुप्त मतदान कार्यक्रम आयोजित करेगी, जिसमें ग्रामीण राय दे सकेंगे कि वे किसे अपने उम्मीदवार के रूप में देखना चाहते हैं। पार्टी उस व्यक्ति को उम्मीदवार बनाएगी।’’
तृणमूल में नंबर दो माने जाने वाले अभिषेक बनर्जी ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों की राय लेकर लोकतांत्रिक और विकेंद्रीकृत प्रक्रिया के जरिये सही जनप्रतिनिधियों की पहचान कर जमीनी स्तर पर प्रगति और विकास की एक नयी लहर की शुरुआत करना है।
इस जनसंपर्क कार्यक्रम की घोषणा ऐसे समय की गई है, जब पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी भ्रष्टाचार के विभिन्न आरोपों का सामना कर रही है और उसके कई नेताओं को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया है।
बनर्जी ने बताया कि दो महीने के इस कार्यक्रम के दौरान वह 3,500 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे और पूरे पश्चिम बंगाल में 250 से अधिक रैलियों को संबोधित करेंगे।