अमेरिका, ब्रिटेन का यात्रा परामर्श केरल का ‘‘अपमान’’ : पर्यटन मंत्री - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अमेरिका, ब्रिटेन का यात्रा परामर्श केरल का ‘‘अपमान’’ : पर्यटन मंत्री

केरल के पर्यटन मंत्री के. सुरेंद्रन ने रविवार को कहा कि अमेरिका और ब्रिटेन की ओर से जारी

केरल के पर्यटन मंत्री के. सुरेंद्रन ने रविवार को कहा कि अमेरिका और ब्रिटेन की ओर से जारी यात्रा परामर्श इस दक्षिणी राज्य के लिए एक ‘‘अपमान’’ है जिसमें उन्होंने राज्य की यात्रा करने वाले नागरिकों से सबरीमला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश के खिलाफ हिंसक प्रदर्शनों की पृष्ठभूमि में सतर्क रहने के लिए कहा है।

सुरेंद्रन ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘उन्होंने यह नहीं कहा है कि नहीं जाएं। बल्कि कहा कि सतर्क रहें। यह अपने आप में अपमानजनक है।’’ उन्होंने कहा कि इससे राज्य में आने वाले पर्यटकों की संख्या पर असर पड़ेगा।

नागरिकता संशोधन विधेयक पर जेपीसी रिपोर्ट में कांग्रेस, तृणमूल, माकपा और सपा ने विरोध दर्ज कराया

मंत्री ने कहा कि भाजपा और आरएसएस के साथ ही अन्य दक्षिणपंथी संगठनों की अगुवाई में हो रहे प्रदर्शनों से पर्यटन क्षेत्र प्रभावित हुआ है। ब्रिटेन ने जारी एक परामर्श में अपने नागरिकों को आगाह किया है कि वे केरल में सबरीमला में भगवान अयप्पा मंदिर में महिलाओं के प्रवेश के मुद्दे को लेकर हिंसक प्रदर्शनों के मद्देनजर सतर्क रहें और ऐसे जगहों पर जाने से परहेज करें जहां बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ हों।

दुनिया के अलग-अलग हिस्सों की यात्रा को लेकर नियमित तौर पर परामर्श जारी करने वाले विदेशी एवं राष्ट्रमंडल कार्यालय (एफसीओ) ने शुक्रवार को कहा कि केरल की यात्रा की योजना बना रहे ब्रिटिश नागरिकों को मीडिया में आने वाली खबरों पर नजर रखनी चाहिए।

मीडिया की खबरों के अनुसार अमेरिका ने भी इसी तरह का परामर्श जारी किया है। रजस्वला आयु वर्ग की दो महिलाओं के गत दो जनवरी में मंदिर में प्रवेश करके पूजा करने के बाद केरल में दक्षिणपंथी समूहों द्वारा हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं।

Sabarimala temple

हिंसा के सिलसिले में शुक्रवार रात तक तीन हजार से अधिक व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। केरल की जीडीपी का 10 प्रतिशत पर्यटन क्षेत्र से आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।