मुंबई लोकल में क्यूआर कोड के जरिए होगी यात्रा, महापौर ने अनुमति देते हुए सामने रखी शर्त - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मुंबई लोकल में क्यूआर कोड के जरिए होगी यात्रा, महापौर ने अनुमति देते हुए सामने रखी शर्त

मुंबई की महापौर किशोरी पेडनेकर ने मंगलवार को कहा कि महानगर के 65 रेलवे स्टेशनों पर उपनगरीय ट्रेन

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की जान माने जानी वाली लोकल ट्रेन अब आम लोगों के लिए एक बार फिर से पूर्ण तरीके से तैयार है। लेकिन ट्रेन में यात्रा करने से पहले एक शर्त को पूरा करना होगा। इस पर मुंबई की महापौर किशोरी पेडनेकर ने मंगलवार को कहा कि महानगर के 65 रेलवे स्टेशनों पर उपनगरीय ट्रेन में सफर के इच्छुक पूर्ण टीकाकरण करा चुके लोगों के लिए क्यूआर कोड आधारित पास जारी करने का इंतजाम किया जाएगा।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने घोषणा की थी कि पूरी तरह टीकाकरण करवा चुके लोग 15 अगस्त से स्थानीय ट्रेनों में सफर कर सकते हैं लेकिन इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए दूसरी खुराक के बाद 15 दिनों का अंतर होना जरूरी है। महापौर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘नागरिकों को कहासुनी नहीं करनी चाहिए क्योंकि टिकट काउंटरों पर कतारों के लंबी रहने की संभावना है। लोगों को सहयोग करना चाहिए एवं कोविड-19 नियमों का पालन करना चाहिए।’’
पेडनेकर ने कहा कि बृहन्मुम्बई महानगरपालिका के अंतर्गत आने वाले 65 रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के वास्ते क्यूआर कोड आधारित पास जारी करने का इंतजाम किया जा रहा है। राज्य सरकार ने दूसरी लहर के दौरान कोविड-19 पर काबू पाने के लिए अप्रैल, 2021 से स्थानीय ट्रेन यात्रा सरकारी कर्मचारियों एवं जरूरी सेवाओं से संबद्ध लोगों तक सीमित कर रखी है।
जब महापौर से गणेशोत्सव कृति समिति की पूरी तरह टीकाकरण करवा चुके लोगों को ही मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम में भाग लेने देने संबंधी मांग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री कोविड-19 कार्यबल के साथ परामर्श करके ही कोई फैसला करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।