असम में दर्दनाक हादसा, ब्रह्मपुत्र नदी में नाव डूबने से 10 लोग लापता, SDRF- NDRF ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

असम में दर्दनाक हादसा, ब्रह्मपुत्र नदी में नाव डूबने से 10 लोग लापता, SDRF- NDRF ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया

असम के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सीईओ ज्ञानेंद्र देव त्रिपाठी ने हादसे की जानकारी दी। सूचना मिलते ही

असम में गुरूवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा धुबरी जिले की बताई जा रही हैं। दरअसल, ब्रह्रापुत्र नदी में नाव डूबने से  जिले में हाहाकार सा मच गया । वहीं, यह नांव डूबने से कई लोगों के लापता होने की खबर है जिसमें एक सरकारी अधिकारी के साथ-साथ 10 अन्य लोग पूर्ण रूप से लापता हो गए हैं। इस नांव में कुल 20 यात्री सवार थे। 
 आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने शुरू की छानबीन
असम की ब्रह्रापुत्र नदी में जब नांव डूबने की घटना जब आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के पास पहुंची तो उन्होंने मौके पर तुरंत जाकर वारदाक की छानबीन करना शुरू कर दी। बताया जा रहा कि  हादसे की शिकार नाव स्वदेश में निर्मित यांत्रिक नौका है और एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और पुलिस के जवान की टीम ने सर्च ऑपरेशन को पूर्ण रूप से  शुरू कर दिया है। 
Assam boat accident: Rescue operations by NDRF continue
10 यात्री अपनी जान बचाने में हो पाए सफल 
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक असम में जब इस यह दुर्घटना हुई तो मौके पर पहुंचक आपदा प्रबंध प्राधिकरण ने छानबीन करना शुरू कर दिया था। क्योंकि ब्रहाम्पुत्र नदी में नांव में डुबने से 10 लोग लापता और 10 लोगों को रेस्कंयु करने में पूरी तरह से सक्षम हो पाए। इसी मामले को लेकर सर्च ऑपरेशन जारी हे इसके पीछे का राज जानने की कोशिश की जा रही है यह सिर्फ एक हादसा या फिर एक सोची समझी साजिश हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।