केदारनाथ मंदिर में दान और चढ़ावे की गिनती के लिए बना ट्रांसपेरेंट ग्लास रूम, जानिए क्या है वजह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

केदारनाथ मंदिर में दान और चढ़ावे की गिनती के लिए बना ट्रांसपेरेंट ग्लास रूम, जानिए क्या है वजह

केदारनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है। पिछली बार की तरह इस साल भी

केदारनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है। पिछली बार की तरह इस साल भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा के दर्शनों के पहुंच रहे हैं और मंदिर में दिल खोल कर दान कर रहे हैं। केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं द्वारा दिए जाने वाले चढ़ावे, कीमती सामान और वित्तीय लेन देन में पारदर्शिता लाने के लिए अब बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर कमेटी द्वारा बड़ा कदम उठाया गया है। 
कमरे को ‘ट्रांसपेरेंट काउंटिंग रूम’ का नाम दिया गया 
आपको बता दें केदारनाथ धाम में वित्तीय पारदर्शिता बनी रहे इसके लिए यहां पर एक ट्रांसपेरेंट ग्लास का कमरा बनवाया गया है। इस कमरे को ‘ट्रांसपेरेंट काउंटिंग रूम’ का नाम दिया गया है। जिसमें मंदिर के चढ़ावे और पैसों के लेन-देन की गिनती हुआ करेगी। सोमवार को पूरे विधि विधान और पूजा अर्चना के साथ इस कमरे का संचालन शुरू किया गया। इस दौरान बीकेटीसी और मंदिर से जुड़े तमाम पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
वित्तीय लेनदेन पर नजर रखने के लिए इसमें CCTV कैमरे लगाए
दरअसल, केदारनाथ धाम में बनवाए गए ट्रांसपेरेंट ग्लास रूम के बारे में और जानकारी देते हुए BKTC के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि मंदिर में वित्तीय लेन-देन में पारदर्शिता लाने के लिए ट्रांसपेरेंट कांच का कमरा बनवाया गया है। इस कमरे में भक्तों द्वारा मंदिर में चढ़ाए गए कीमती उपहार और दान को रखा जाएगा। वित्तीय लेनदेन पर नजर रखने के लिए इसमें सीसीटीवी कैमरे भी लगाए हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven + 18 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।