हाईवे पर जाम से यातायात प्लान ध्वस्त - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हाईवे पर जाम से यातायात प्लान ध्वस्त

आज रविवार को वीकेंड पर जाम से लोग परेशान हो गए। हाईवे पर बीते दिन से लेकर आज

हरिद्वार : आज रविवार को वीकेंड पर जाम से लोग परेशान हो गए। हाईवे पर बीते दिन से लेकर आज शाम तक वाहन रेंगते रहे। जाम का आलम यह रहा कि सड़क पार करने में भी लोगों को काफी समय लगा। जाम से हाईवे पर यातायात व्यवस्था ध्वस्त होने पर सीओ को खुद हाईवे पर उतरना पड़ा। साथ ही हाईवे पर तीन जगह रूट डायवर्जन करना पड़ा। बीते शनिवार सुबह से हाईवे पर जाम लगने का सिलसिला शुरू हो गया था, जोकि आज रविवार को शाम तक जारी रहा। हरिद्वार में ट्रैफिक बढ़ने के कारण रुड़की में भी वाहनों का दबाव बढ़ गया। 
जिससे जाम लगने लगा। जाम से हाईवे पर कई किमी लंबी लाइन लग गई। जिससे यातायात व्यवस्था ध्वस्त हो गई। शहर के अंदर ही हाईवे पर सड़क पार करने में लोगों को काफी समय लगा। वहीं हाईवे पर जाम के चलते एक किमी का सफर तय करने में एक घंटे से अधिक का समय लग गया। हाईवे पर वाहनों की लंबी लाइन देख पुलिस के भी हाथ पांव फूल गए। सबसे ज्यादा परेशानी सेना चौक और एमएच चौक पर हुई। जाम से हालात खराब होने पर एसएसपी भी मौके पर पहुंच गए और जाम खुलवाने लगे। 
पुलिस ने वाहनों का दबाव बढ़ता देख दिल्ली की तरफ से आने वाले वाहनों का तीन जगह रूट डायवर्जन किया। ट्रैफिक पुलिस ने मंगलौर से बिझौली होते हुए वाहनों को लक्सर भेजा। वहीं एमएच चौक से भी वाहनों को वाया लक्सर होते हुए हरिद्वार भेजा। इसके अलावा एमएच चौक से वाहनों को भगवानपुर से इमलीखेड़ा के रास्ते हरिद्वार भेजा गया। इसके बाद ही हाईवे पर वाहनों का दबाव कम हुआ। इसके बावजूद रुक रुक कर शाम तक जाम लगता रहा। 
एसएसपी के साथ एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, एसपी क्राइम मंजूनाथ टीसी, एएसपी सदर आयुष अग्रवाल, सीओ सिटी अभय कुमार सिंह, यातायात निरीक्षक हितेश कुमार व रविकांत सेमवाल और शहर कोतवाल प्रवीण कोश्यारी मौजूद थे, लेकिन संभावना के अधिक भीड़ आने के कारण एसएसपी द्वारा बनाया गया यातायात प्लान पूरी तरह से औंधे मुंह गिरा और चहुंओर पुलिस प्रशासन की अव्यवस्था ही दिखाई दी, जिससे इस बार मेला प्रशासन की काफी किरकिरी है।
– संजय चौहान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।