व्यापारियों ने किया नगर कोतवाली के बाहर धरना-प्रदर्शन, पुलिस के‌ खिलाफ की नारेबाजी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

व्यापारियों ने किया नगर कोतवाली के बाहर धरना-प्रदर्शन, पुलिस के‌ खिलाफ की नारेबाजी

शहर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष, युवा शहर अध्यक्ष व उपाध्यक्षों सहित अन्य कार्यकारिणी के पदाधिकारियों व

हरिद्वार, संजय (पंजाब केसरी): शहर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष, युवा शहर अध्यक्ष व उपाध्यक्षों सहित अन्य कार्यकारिणी के पदाधिकारियों व सदस्यों ने संयुक्त रूप से सैकड़ों की संख्या में आज नगर कोतवाली के बाहर नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक द्वारा जबरन दुकानों के बाहर से उठाए गए फ्लैक्सी बोर्ड के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेेबाजी करते हुए पुलिस को जमकर कोसा और पुलिस की इस नीति के खिलाफ खुलकर हल्ला बोलकर अपनी आवाज बुलंद की। इस मौक पर शहर अध्यक्ष राजीव पराशर, महामंत्री अमन शर्मा, कोषाध्यक्ष राम अरोड़ा, युवा शहर अध्यक्ष हिमांशु गुप्ता, उपाध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारीगण ने संयुक्त रूप से कहा कि विगत दो दिनों से हरिद्वार की नगर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला द्वारा दुकानों के बाहर सीमा में रखे फ्लैक्सी बोर्डों को जबरन उठाकर कोतवाली लाया जा रहा है, जिसका समस्त व्यापारीगणों ने विरोध दर्ज कराने हेतु आज नगर कोतवाली के बाहर एकत्रित हुए हैं। कहा कि नगर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला से विनम्र तरीके से वार्ता की गयी, लेकिन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने व्यापारी पदाधिकारियों की एक न मानी और दुर्व्यवहार करते हुए बोर्ड वापस नहीं करने की बात कही। जिससे नाराज होकर शहर का समस्त व्यापारी कोतवाली के बाहर एकत्रित हो गया और कोतवाली पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगा। नारेबाजी करते हुए कहा कि अतिक्रमण के नाम पर किसी भी कीमत पर व्यापारियों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बस अड्डे से लेकर ललतारौ पुल तक वैश्यावृत्ति का धंधा सहित अवैध शराब व प्रतिबंधित ई-रिक्शाओं का संचालन जोरों पर चल रहा है।पुलिस को यह सब वैध लगता और और व्यापारियों के सीमा में रखे गए फ्लैक्सी बोर्ड अतिक्रमणित लगते हैं। कई घंटे चले विरोध प्रदर्शन के दौरान मौजूद समस्त ‌व्यापारियों ने धरना प्रदर्शन करने पर विचार रखते हुए जिले व प्रदेश के व्यापारी नेताओं को मौके पर बुलाया। मौके पर पहुंचे जिलाध्यक्ष सुरेश गुलाटी, महामंत्री संजीव नैय्यर, प्रदेश सचिव विजय शर्मा, पूर्व अध्यक्ष कमल बृजवासी, डा. विशाल गर्ग, सुभाष ने एसएसपी, सीओ सिटी व एसपी सिटी से वार्ता की। नगर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला के अगले दिन व्यापारियों के फ्लैक्सी बोर्ड बगैर चालान किए वापस दिए जाने के आश्वासन के बाद ही व्यापारियों का गुस्सा शांत हुआ। इस मौके पर विष्णु शर्मा, शहर उपाध्यक्ष संजय चौहान, सन्नी सक्सेना, युवा उपाध्यक्ष विष्णु अरोड़ा, युवा उपाध्यक्ष दीपांशु फतलानी, मयूर उपरेती आदि सैकड़ों व्यापारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।