व्यापारियों ने वैश्यावृत्ति फैला रही युवतियों को खदेड़ा, सौंपा ज्ञापन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

व्यापारियों ने वैश्यावृत्ति फैला रही युवतियों को खदेड़ा, सौंपा ज्ञापन

हरिद्वार, संजय (पंजाब केसरी)ः महालक्ष्मी व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने आज नगर कोतवाली प्रभारी को एक ज्ञापन सौंपकर

हरिद्वार, संजय (पंजाब केसरी)ः महालक्ष्मी व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने आज नगर कोतवाली प्रभारी को एक ज्ञापन सौंपकर शिवमूर्ति से लेकर ललतारौ पुल तक सुरेआम हो रही वैश्यावृत्ति पर पूर्ण रूप से रोक लगाने की मांग की। इस दौरान व्यापारियों को शिवमूर्ति के व्यापारियों द्वारा सूचित करने पर मंडल के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और वहां वैश्यावृत्ति में लिप्त महिलाओं को खदेड़ा।
विष्वविख्यात हरिद्वार धर्मनगरी के सबसे महत्वपूर्ण इलाके शिमूर्ति से लेकर वाल्मीकि चौक के बीच इन दिनों वैष्यावृत्ति का अवैध रूप से धंधा जोरों पर चल रहा है। हरिद्वार रेलवे रोड पर सरेआम कुछ महिलाएं राह चलते युवकों को रोक कर ईशारेबाजी करते हुए श्रवण नाथ नगर के कुछ होटलों में जिस्मफरोषी का धंधा संचालित कर रही हैं और इसमें यहां किराये पर चला रहे होटल संचालकों की पूरी मिलीभगत होती है, हालांकि क्षेत्रीय पुलिस ने भी कई बार श्रवण नाथ नगर में छापेमारी कर वहां से आपत्तिजनक हालत में युवक-युवतियों और राह चलते युवकों को अपने जाल में फंसाकर रेलवे रोड पर इशारे करने वाली महिलाओं को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश भी किया है, लेकिन छूटने के बाद उक्त महिलाएं यह अवैध धंधा फिर से संचालित कर लेती हैं। इसमें उन होटल संचालकों की भी अहम भूमिका होती है, जो होटल संचालक पैसों के लालच में उन्हें कमरा उपलब्ध कराते हैं। साथ ही ऐसे होटल संचालक लोकल आईडी पर युवक-युवतियों को कमरा देकर अपनी जेबें भर रहे हैं, जिससे तीर्थनगरी की मान-मर्यादा तार-तार हो रही है। इतना ही नहीं ऐसे होटल संचालक अपने दो पहिया वाहनों पर युवक-युवतियों को अपने होटलों में लाकर वहां जिस्मफरोशी का धंधा संचालित कराने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। यहां तक कि जिस्मफरोशी के धंधे में लिप्त युवतियों को बकायदा कुछ होटल संचालकों ने परमानेन्ट कमरे तक उपलब्ध करा रखें हैं। स्थानीय निवासियों और व्यापारियों द्वारा विरोध करने और समझाने के बावजूद भी ऐसे होटल संचालक नियमों की खूब धज्जियां उडा रहे हैं। हरिद्वार रेलवे रोड सहित श्रवण नाथ नगर में निवास कर रहे उन परिवारों की महिलाओं एवं युवतियों सहित यहां बाहर से आने वाली संभ्रांत परिवारों की महिला यात्रियों के लिए भी इन मार्गों से गुजरना बेहद मुश्किल हो रहा है, साथ ही यहां के लोकल व्यापार पर भी बुरा असर पड़ रहा है। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से शहर अध्यक्ष राजीव पाराशर, महामंत्री अमन शर्मा, महालक्ष्मी व्यापार मंडल के अध्यक्ष विष्णु अरोड़ा, महामंत्री ‌जतिन सोढी, कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल, वरिष्ठ व्यापारी विष्णु शर्मा, संयोजक सुनील तलवार, वरिष्ठ कोर कमेटी के सदस्य संजय चौहान, विकास चंद्रा, केतन सहगल, माटू, दीपक शर्मा, सन्नी सक्सेना, दीपू फतलानी, अरशद, आशू, सोनू, रामनाथ, अमित ननकानी आदि मौजूद रहे। ———————————नगर कोतवाली में एसएसआई आनंद मेहरा को ज्ञापन सौंपते हुए व्यापारीगण।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।