बिहार में ₹50 के लिए टोलकर्मी को हरियाणा के बाउंसर्स ने इतना पीटा की उसकी मौत हो गई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिहार में ₹50 के लिए टोलकर्मी को हरियाणा के बाउंसर्स ने इतना पीटा की उसकी मौत हो गई

बिहार से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां भोजपुर के टोल पर तैनात उत्तर प्रदेश के एक व्यक्ति

बिहार से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां भोजपुर के टोल पर तैनात उत्तर प्रदेश के एक व्यक्ति की इतना पीटा गया की उसकी मौत हो गई। इस मामले को  लेकर  बताया जा रहा है कि उसने 50 रुपए चुराए थे।
मृतक बलवंत सिंह ने मौत की असली वजह बताई
 इसलिए उसकी हत्या की गई है। हालांकि  मृतक बलवंत सिंह के पिता का दावा है कि उनके बेटे को नाके पर तैनात हरियाणा के बाउंसर्स ने मारा है। वह भी इसलिए क्योंकि वह कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के इलाके गोंडा का था और रेसलर्स के विवाद में बृजभूषण का पक्ष लेता था।
 रेसलर्स के पक्ष को लेकर बलवंत का विवाद हुआ था
हत्या की वजह को लेकर कहा जा रहा है कि मृत युवक के भतीजे दिलीप कुमार सिंह ने भी कहा था कि 4-5 दिन पहले बलवंत और बाउंसर्स के बीच रेसलर्स को लेकर विवाद हुआ था। बलवंत ने मुझे इसके बारे में बताया था। उन लोगों ने पूरी प्लानिंग के तहत चोरी का आरोप लगाया और मारपीट की। जानकारी के मुताबिक कर्मचारी बलवंत सिंह यूपी का रहने वाला था और भोजपुर के कुल्हड़ीया टोल प्लाजा पर काम करता था। ये टोल प्लाजा हरियाणा की रणछोड़ इंफ्रा डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का है।
पिटाई का वीडियो भी मिला
बता दें बलवंत की पिटाई का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें 6-7 लोग बलवंत को लात-घूंसों से पीटते नजर आ रहे हैं। इनमें टोल प्लाजा पर काम करने वाले और कुछ बाउंसर्स दिखाई दे रहे हैं।  इस दौरान बलवंत रहम की भीख मांगता नजर आ रहा है। कभी वो उन लोगों के पैर पकड़ता, कभी हाथ जोड़कर छोड़ने की मिन्नतें करता है लेकिन वो उन्हें इतना पीटते है कि उसकी मौत हो जाती है।
 बाउंसर्स और बलवंत के बीच अक्सर विवाद होता था
बताया जा रहा है कि हरियाणा के बाउंसर्स और बलवंत के बीच अक्सर विवाद होता था। इसी दौरान टोल प्लाजा से पैसे चोरी का मामला सामने आया। ये आरोप बलवंत पर लगा। और बाउंसर्स  को उसे पीटने का मौका मिला और उन्होंने उसे मौत के घाट उतार दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।