महाराष्ट्र में मंत्रालय के बंटवारे को लेकर आज हो सकता है ऐलान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

महाराष्ट्र में मंत्रालय के बंटवारे को लेकर आज हो सकता है ऐलान

एनसीपी के एक वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री ने बताया कि कांग्रेस ने कृषि और उद्योग या परिवहन मंत्रालय की

महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन में मंत्रालयों के बंटवारे को लेकर अभी भी संशय बरकरार है। लेकिन माना जा रहा है कि आज विभागों के बंटवारे को लेकर स्थिति स्पष्ट हो सकती है। दरअसल, एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने गुरुवार को मंत्रालयों के बंटवारे की बात कही थी लेकिन कांग्रेस की नई मांगों के चलते ऐसा मुमकिन नहीं हो पाया। 
जानकारी के मुताबिक आज मंत्रियों के विभागों के बंटवारे का ऐलान हो जाएगा। साथ ही एनसीपी नेता अनिल देशमुख महाराष्ट्र के नए गृह मंत्री बनाए जा सकते हैं। उम्मीद की जा रही है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अपने पास सिर्फ एक पोर्टफोलियो- सामान्य प्रशासन विभाग रख सकते हैं, जो कि राज्य प्रशासन से संबंधित है। 

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों को किसी ने नहीं कहा ‘राष्ट्र विरोधी’: अमित शाह

वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने गुरुवार को कहा था कि कांग्रेस में अब किसी तरह के मतभेद नहीं हैं और उनकी तरफ से मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को नामों की लिस्ट सौंपी दी गई है। एनसीपी के एक वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री ने बताया कि कांग्रेस ने कृषि और उद्योग या परिवहन मंत्रालय की मांग रखी है। कांग्रेस ने शुरुआत में शहरी विकास, कृषि और परिवहन मंत्रालय पर अपना दावा ठोका था। 
शहरी विकास का दावा उसने छोड़ दिया लेकिन परिवहन और उद्योग पर अभी भी अड़ी हुई है। गौरतलब है कि राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने कहा है कि महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन में मंत्रालयों के बंटवारे से कोई नाराज नहीं है और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे गुरुवार या शुक्रवार को मंत्रियों को मंत्रालय आवंटित कर देंगे। 
शिवसेना ने दिन की शुरुआत में यह माना था कि गठबंधन के वरिष्ठ नेताओं में अहम मंत्रालयों को लेकर खींचतान है। शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस सरकार 28 दिसंबर को सत्ता में आई थी। पवार ने कहा, ‘‘मंत्रालय आवंटित करने पर निर्णय ले लिया गया है। किसको क्या मिलेगा यह तय हो चुका है। मुझे लगता है कि मुख्यमंत्री आज शाम या कल इसकी घोषणा कर देंगे।’’ मंत्रालयों के आवंटन पर नेताओं की नाराजगी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘कोई नाराज नहीं है।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।