चेन्नई में आज फिर भारी बारिश की आशंका, दहशत में लोग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चेन्नई में आज फिर भारी बारिश की आशंका, दहशत में लोग

NULL

चेन्नई :  तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में भारी बारिश जारी है। शनिवार सुबह से भी बारिश हो रही है और मौसम विभाग की मानें तो यह सिलसिला आज दिनभर जारी रह सकता है। स्कूल-कॉलेज के साथ ही 20 हजार से ज्यादा कंपनियों के दफ्तरों में छुट्टी कर दी गई है।

इससे पहले गुरुवार रात करीब 10 घंटे हुई मूसलाधार बारिश की वजह से शुक्रवार को चेन्नई और उसके पड़ोसी जिलों कांचीपुरम और तिरुवल्लूर में जनजीवन पूरी तरह ठप हो गया था। इन जिलों में स्कूल-कॉलेज पहले ही 31 अक्टूबर से बंद चल रहे थे, उन्हें शुक्रवार को भी बंद रखा गया।

तमिलनाडु सरकार ने निजी कंपनियों से कर्मचारियों को घर से काम करने देने की अनुमति देने का आग्रह किया है, ताकि सड़कों पर यातायात कम से कम हो और जाम की स्थिति न बने।

गुरुवार को दोपहर बाद शुरू हुई हल्की बारिश रात तक भारी बारिश में तब्दील हो गई थी। इस वजह से बस, टैक्सी, ऑटो और उपनगरीय रेल सेवा बुरी तरह प्रभावित हुई। जगह-जगह पानी भर जाने के कारण वाहनों का आवागमन बाधित हो गया। सिग्नलों में खराबी आने की वजह से गुरुवार रात 9.30 बजे से शुक्रवार तड़के 3.20 बजे तक रेल सेवा भी बाधित रही। अधिकारियों ने बताया कि शहर के एयरपोर्ट से उड़ानों का आवागमन सामान्य बना हुआ है।

इस बीच, अन्ना यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास ने अपनी सेमेस्टर परीक्षाओं को स्थगित करने की घोषणा की है। समुद्र में कई-कई फीट ऊंची लहरें उठने की वजह से दस हजार से ज्यादा मछुआरे शुक्रवार को पांचवे दिन भी समुद्र में नहीं जा सके।

एक और व्यक्ति की मौत

इस बीच, तिरुवरूर के नजदीक एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई। इस तरह पूर्वोत्तर मानसून के आगमन के बाद 27 अक्टूबर से बारिश से जुड़े हादसों की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है।

मामले से जुड़ी अहम जानकारियां :

  • तमिलनाडु में बारिश की स्थिति से ठीक से न निपट पाने के लिये आलोचना झेल रहे मुख्यमंत्री के पलानीसामी ने उप मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कुछ इलाकों का दौरा किया।
  • उन्होंने बाढ़ राहत शिविरों में मौजूद व्यक्तियों को खाने के पैकेट, धोती और साड़ी, चटाई और चादर बांटे।
  • चेन्नई, कांचीपुरम और तिरुवल्लूर जिलों में 31 अक्टूबर से स्कूल और कॉलेज बंद हैं। तमिलनाडु सरकार ने निजी कंपनियों से अपील की कि वे अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की इजाजत दें।
  • बारिश से जुड़े नई हादसे में एक किसान की करंट लगने से मौत हो गई. राज्य में 27 अक्टूबर को उत्तर-पूर्वी मॉनसून के आने के बाद से बारिश से जुड़ी घटनाओं में मरने वालों की संख्या आठ हो गई है।
  • वर्ष 2015 की तरह डेंगू के खतरे के फिर से पनपने के मद्देनजर अन्नाद्रमुक सरकार ने ऐसे खतरों के निराकरण के लिए तैयार रहने को कहा है।
  • सरकार ने लोगों से सोशल मीडिया पर फैली अफवाहों की तरफ ध्यान नहीं देने को कहा है। नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि जलभराव की स्थिति से निपटने के प्रयास जारी हैं।
  • अन्ना यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास ने अपनी सेमेस्टर परीक्षाओं को रद्द करने की घोषणा की।
    भारी बारिश से पश्चिमी मांबलम और गुइंडी इंडस्ट्रियल एस्टेट में जलभराव हो गया। इसके कारण बस, टैक्सी, ऑटो और उपनगरीय ट्रेन सेवाएं बाधित हो गईं।
  • उत्तर चेन्नई में व्यासरपदी और ओत्तेरी, मध्य चेन्नई में पश्चिम अन्ना नगर और दक्षिण चेन्नई में मदिपक्कम में बहुत ज्यादा पानी भर गया है।
  • 10 हजार एकड़ जमीन के पानी में डूब जाने की वजह से वेदारण्यम इलाके में नमक का उत्पादन रुक गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।