पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चंद्रयान-2 मिशन को आर्थिक आपदा से ध्यान भटकाने वाला बताया है। साथ ही उन्होंने कहा की वह राज्य में नेशनल रजिस्टर ऑफ़ सिटीजन्स लागू करने की अनुमति नहीं देंगी। विधानसभा में बोलते हुए उन्होंने कहा, मानो चंद्रयान लॉन्च देश में पहला है। जैसे कि सत्ता में आने से पहले इस तरह के किसी भी मिशन को नहीं किया गया था। यह आर्थिक आपदा से ध्यान हटाने की कोशिश है।
ममता बनर्जी ने कहा, लोकतंत्र के सभी स्तंभ- मीडिया, न्यायपालिका- सभी केंद्रीय सलाहकारों द्वारा चलाए जा रहे हैं। वास्तविक भारतीयों के नामों को एनआरसी सूची से बाहर रखा गया है। मैं मनमोहन सिंह के शब्दों को प्रतिध्वनित करता हूं, राजनीतिक प्रतिशोध की तुलना में अर्थव्यवस्था पर अधिक ध्यान केंद्रित करती हूं।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर चंडीगढ़-कोचुवेली एक्सप्रेस में लगी आग, कोई हताहत नहीं
उन्होंने कहा, मैंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात की। उन्होंने यह भी कहा कि वे नेशनल रजिस्टर ऑफ़ सिटीजन्स (NRC) की अनुमति नहीं देंगे। उन्होंने कह की राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार प्रदेश में राष्ट्रीय नागरिक पंजी के कार्यान्वयन की अनुमति नहीं देगी। मुख्यमंत्री ने विधानसभा में बताया कि राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) का कार्यान्वयन कुछ नहीं बल्कि बीजेपी नीत केंद्र सरकार का राजनीतिक प्रतिशोध है।
पश्चिम बंगाल में विधानसभा में नियम 185 के तहत एनआरसी पर एक प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान ममता ने कहा, ‘‘हमलोग बीजेपी को राष्ट्रीय नागरिक पंजी का कार्यान्वयन पश्चिम बंगाल में नहीं करने देंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह कुछ नहीं बल्कि देश में जारी आर्थिक संकट से लोगों का ध्यान भटकाने का प्रयास है।’’
उल्लेखनीय है कि असम देश का एकमात्र ऐसा राज्य है जहां एनआरसी को लागू किया गया है। एनआरसी की अंतिम सूची का प्रकाशन 31 अगस्त को किया गया था । बनर्जी ने कहा कि देश में बीजेपी के खिलाफ बोलने वाला कोई व्यक्ति नहीं है।