TMC की शुभेंदु अधिकारी को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

TMC की शुभेंदु अधिकारी को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी

तृणमूल कांग्रेस ने बुधवार को एक पत्र लिखकर भारतीय जनता पार्टी के नेता शुभेंदु अधिकारी से उनके ‘‘झूठे

तृणमूल कांग्रेस ने बुधवार को एक पत्र लिखकर भारतीय जनता पार्टी के नेता शुभेंदु अधिकारी से उनके ‘‘झूठे और छवि खराब करने वाले दावों’’ को वापस लेने को कहा है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।
शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस का राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा बरकरार रखने के लिए केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को फोन किया था। तृणमूल कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर चिट्ठी साझा की

और शाह तथा अधिकारी को टैग करते हुए लिखा है ‘‘अदालत में मिलते हैं।राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ’ब्रायन ने चिट्ठी में लिखा है, ‘‘हम आपसे तत्काल यह झूठा बयान वापस लेने को कह रहे हैं, ऐसा नहीं होने पर हम कानूनी प्रक्रिया अपनाने को मजबूर होंगे।
राष्ट्रीय दर्जा 2024 तक बरकरार रह सकता
चिट्ठी में ओ’ब्रायन ने लिखा है, ‘‘हमारे संज्ञान में आया है कि आपने (अधिकारी) निम्नलिखित शब्द कहें हैं… उन्होंने (बनर्जी ने) उनको (शाह को) चार बार फोन किया और उनके पैर पड़ीं। फोन पर वह उनके पैर पड़ीं। उन्होंने  पूछा कि क्या  राष्ट्रीय दर्जा 2024 तक बरकरार रह सकता है। अमित शाह ने कहा, नहीं, ऐसा राष्ट्रीय दर्जा बरकरार नहीं रह सकता है।
राष्ट्रीय दर्जें को लेकर उन्होंने केन्द्रीय गृहमंत्री को फोन किया  साबित करे   
इससे पहले, बुधवार को ही बनर्जी ने कहा था कि अगर यह साबित हो जाता है कि तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय दर्जें को लेकर उन्होंने केन्द्रीय गृहमंत्री को फोन किया था तो वह इस्तीफा दे देंगी।ओ’ब्रायन ने चिट्ठी में लिखा है, ‘‘ऐसा झूठा बयान देकर, आपने हमारी पार्टी को बदनाम करने और जनता को गुमराह करने का प्रयास किया है।’’उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट है कि अधिकारी ने ‘‘सत्यता की जांच करने का कोई प्रयास किए बगैर गलत और प्रेरित बयान किया… यहां तक कि उन्हें पता था कि यह सब झूठ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।