तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के विधायक सुबोध अधिकारी ने चिटफंड घोटाले के सिलसिले में पूछताछ के सिलसिले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के समक्ष पेश होने के लिए 15 दिन का समय मांगा है। सीबीआई के सूत्रों ने यह जानकारी दी।सीबीआई ने इस मामले में पूछताछ के लिए सुबोध अधिकारी को समन जारी किया था।सूत्रों के मुताबिक पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के बीजपुर के विधायक ने सीबीआई से मंगलवार को अपील की कि वह उन दस्तावेजों को एकत्र करने के लिए समय दें जो एजेंसी की आर्थिक अपराध शाखा ने उनसे मांगे हैं।सीबीआई सूत्रों के मुताबिक दिन के दौरान सुबोध अधिकारी सीबीआई के अधिकारियों के सामने पेश नहीं हुए।
केंद्रीय एजेंसी ने रविवार को पोंजी घोटाले की जांच के सिलसिले में तृणमूल विधायक और उनके भाई के आवासों सहित राज्य में छह स्थानों पर तलाशी अभियान चलाने के बाद सुबोध अधिकारी को यह समन भेजा था।पिछले सप्ताह सीबीआई ने सनमार्ग वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन से जुड़े एक चिटफंड मामले में तृणमूल कांग्रेस के नेता राजू साहनी को गिरफ्तार किया था, जो हलिसहर नगर पालिका के अध्यक्ष हैं।सीबीआई ने साहनी के आवास से 80 लाख रुपये नकद, एक देसी बन्दूक और 2.75 करोड़ रुपये की संपत्ति के दस्तावेज बरामद किए थे।गौरतलब है कि हलिसहर बीजपुर विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा है।