टीएमसी विधायक ने बंगाल में भाजपा के उभार के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टीएमसी विधायक ने बंगाल में भाजपा के उभार के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया

टीएमसी ने कांग्रेस पर शनिवार को आरोप लगाते हुए कहा कि उसने ममता बनर्जी के खिलाफ प्रचार कर

टीएमसी ने कांग्रेस पर शनिवार को आरोप लगाते हुए कहा कि उसने ममता बनर्जी के खिलाफ प्रचार कर राज्य के राजनीतिक परिदृश्य को ‘‘अस्त-व्यस्त’’ किया है तथा पश्चिम बंगाल में भाजपा जैसी ‘‘सांप्रदायिक’’ ताकतों के उभार के लिए वही जिम्मेदार है।
राज्य के मंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के विधायक तापस राय ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि एक पार्टी के तौर पर केंद्र में कांग्रेस विफल रही जिसके परिणामस्वरूप ‘‘यह विभाजनकारी ताकत (भाजपा) देश की राजनीति के केंद्र में आ गई।’’ राय ने कहा, ‘‘बंगाल में ममता विरोधी अंध नीति को अपनाकर प्रदेश कांग्रेस समिति (पीसीसी) के अध्यक्ष अधीर चौधरी ने राज्य की राजनीति को पीछे धकेल दिया है।
इस कारण भाजपा जैसी ताकतों का उभार हुआ है।’’ भगवा दल पर तीखा प्रहार करते हुए राय ने आरोप लगाया कि भाजपा राज्य की समावेशी प्रकृति और इसके इतिहास को नीचा दिखाने का प्रयास कर रही है। विधायक ने कहा, ‘‘नेताजी के बंगाल में वीर सावरकर की स्तुति कर वह राज्य की संस्कृति को विकृत कर रही है।’’
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल को गुजरात में बदलने का भगवा दल का सपना अधूरा रह जाएगा। विधायक ने कहा कि भाजपा के नेता जिस तरह से राज्य के दस करोड़ लोगों की ‘अस्मिता’ को आहत कर रहे हैं उससे इस बात में तनिक भी संदेह नहीं है कि आगामी विधानसभा चुनाव में उन्हें ‘‘करारी हार’’ का सामना करना होगा।
राय ने कहा, ‘‘आपका (भाजपा का) बंगाल को गुजरात बनाने का सपना कभी पूरा नहीं होगा। पार्टी के केंद्रीय नेता गुजरात से यहां आ रहे हैं जबकि राज्य के नेता पश्चिमी राज्यों की तर्ज पर ‘सोनार बांगला’ बनाने की बात कर रहे हैं।
आप किस गुजरात की बात करते हैं? उस गुजरात की जहां कुछ वर्ष पहले तीन दिन के अंदर दो हजार लोगों का कत्लेआम कर दिया गया।’’ दोनों राज्यों की तुलना करते हुए बारानगर के विधायक ने हाल के राष्ट्रीय अपराध आंकड़ों का जिक्र करते हुए कहा कि प्रति एक लाख की आबादी पर कोलकाता में 32 अपराध होते हैं जबकि अहमदाबाद में 54 अपराध होते हैं।
राय ने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल में 98 हजार स्कूल हैं जबकि गुजरात में 55 हजार स्कूल हैं। ग्रामीण बंगाल में महिला साक्षरता दर 73 फीसदी है जबकि गुजरात में यह 68 फीसदी है। भाजपा के केंद्रीय नेता गुजरात से हैं और उन्हें दोनों राज्यों के बीच तुलना करने का अधिकार नहीं है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इस तथ्य का भी संज्ञान लीजिए कि बैंक का ऋण नहीं चुकाने वाले सभी बड़े व्यक्ति गुजरात से ही हैं।’’ पार्टी के खिलाफ शुक्रवार को असंतोष जाहिर करने वाली टीएमसी नेता शताब्दी राय के बारे में पूछने पर मंत्री ने कहा, ‘‘वह पार्टी के लिए काफी महत्व रखती हैं। वह हमेशा पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी के प्रति वफादार रही हैं।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।