मुकुल रॉय का दावा-आगामी नगर निकाय चुनावों में BJP को मिलेगी जीत, TMC बोली-बीमार नेता - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मुकुल रॉय का दावा-आगामी नगर निकाय चुनावों में BJP को मिलेगी जीत, TMC बोली-बीमार नेता

मुकुल रॉय ने पश्चिम बंगाल में 111 नगर निकायों के आगामी चुनावों में बीजेपी की शानदार जीत का

राजनीति में कमल थामकर छः साल का सफर तय करने के बाद तृणमूल में शामिल हुए मुकुल रॉय ने पश्चिम बंगाल में 111 नगर निकायों के आगामी चुनावों में बीजेपी की शानदार जीत का दावा कर सबको चौंका दिया है। उनके इस बयान के पर टीएमसी ने प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें एक बीमार नेता बता दिया।
मुकुल रॉय ने बीरभूम जिले की यात्रा के दौरान कहा कि ‘बीजेपी आगामी नगर निका चुनावों में हर जगह विजेता बन कर उभरेग। ’ अन्य लोग उनकी बातों पर यकीन नहीं कर रहे थे तभी रॉय ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘टीमएसी, बीजेपी है और बीजेपी , टीएमसी है।’’ 

यूनेस्को से मिले सम्मान के उपलक्ष्य में अगले साल 10 दिन पहले शुरू हो दुर्गा पूजा उत्सव : ममता

इसके बाद उन्हें टीएमसी के बीरभूम जिला अध्यक्ष अनुब्रत मंडल वहां से दूर ले गये, जो परेशान दिख रहे थे। बाद में, टीएमसी महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा, ‘‘मुकुल रॉय बीमार हैं और शायद यही उनके बेतुके बयान का कारण है। वह हमारी पार्टी के पदाधिकारी नहीं हैं।’’ 
चटर्जी ने कहा कि यदि रॉय को लगता है कि वह स्वास्थ्य कारणों को लेकर लोक लेखा समिति के अध्यक्ष के तौर पर अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा सकते हैं तो वह स्पीकर को सूचित कर सकते हैं। गौरतलब है कि सितंबर में रॉय ने इसी तरह से हतप्रभ कर कर दिया था, जब उन्होंने कहा था कि भाजपा उपचुनाव जीतेगी। हालांकि, उन्होंने फौरन इसमें सुधार करते हुए कहा कि उनका मतलब यह है कि टीएमसी विजेता बन कर उभरेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।