गुजरात के अहमदाबाद में तीन मंजिला इमारत गिरी, 10 से अधिक लोगों के दबे होने की आशंका - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गुजरात के अहमदाबाद में तीन मंजिला इमारत गिरी, 10 से अधिक लोगों के दबे होने की आशंका

बताया जा रहा है कि यह इमारत काफी पुरानी थी। इमारत काफी जर्जर हालत में बताई जा रही

गुजरात के अहमदाबाद में अमराईवाड़ी इलाके में आज एक तीन मंजिला इमारत ढह गई है। इमारत के मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। फिलहाल बचाव अभियान जारी है। घटना स्थल पर दमकल विभाग की टीम भी मौजूद है। स्थानीय लोग भी बचाव अभियान के साथ जुड़ गए है। 
घटना में अभी तक किसी तरह की जनहानि की कोई खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि यह इमारत काफी पुरानी थी। इमारत काफी जर्जर हालत में बताई जा रही है। इमारत के आसपास की गलियां संकरी होने के कारण राहत और बचाव कार्य में मुश्किल हो रही है।
1567678840 ahmedabad2
अग्निशमन विभाग के कर्मी ने बताया कि टोरेन्ट पावर के सामने जनता नगर में अपराह्न एक इमारत अचानक धराशायी हो गई। सूचना मिलते ही दमकल की 20 गाड़ियों के साथ दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए हैं और कड़ी मशक्कत से मलबे को हटा कर मलबे में दबे लोगों को निकालने के प्रयास कर रहे हैं। मकान के मलबे में 10 से अधिक लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।