ओडिशा से राज्यसभा की तीन सीटों पर उपचुनाव के लिए खेमेबंदी जोरों पर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ओडिशा से राज्यसभा की तीन सीटों पर उपचुनाव के लिए खेमेबंदी जोरों पर

कंधमाल और केंद्रपाड़ा संसदीय सीट से जीत गए हैं और पटनायक एवं देव कंधापाड़ा तथा औल विधानसभा सीटों

ओडिशा में पांच जुलाई को राज्यसभा की तीन सीटों पर होने वाले उपचुनावों के लिए सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) में खेमेबंदी जोरों पर है। चुनाव आयोग ने ओडिशा से राज्यसभा की तीन सीटों के लिए पांच जुलाई को उपचुनाव कराने का ऐलान किया है। 

राज्यसभा जाने के लिए भुवेनश्वर के पूर्व सांसद प्रसन्ना पटसनी, ब्रह्मपुर के पूर्व विधायक रमेश चंद्र छाऊ पटनायक, पूर्व नौकरशाह अमर पटनायक और बालासोर के पूर्व सांसद रबींद जेना तथा बीजद के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल घड़ाई के नामों की चर्चा है। 

पटसनी और छाऊ पटनायक का कहना है कि उन्हें लोकसभा की टिकट से वंचित किए जाते समय बीजद प्रमुख की ओर से आश्वासन दिया गया था कि उन्हें राज्यसभा भेजा जाएगा। 

बीजद के अध्यक्ष मुख्यमंत्री नवीन पटनायक हैं। विधानसभा सचिवालय के एक अधिकारी ने कहा कि राज्य के कोटे की, उच्च सदन में चार सीटें अच्युत सामंत, सौम्य रंजन पटनायक, पीके देब और अनुभव मोहंती के इस्तीफे से खाली हुई हैं। हालांकि चुनाव आयोग ने तीन सीटों के लिए ही नोटिस जारी किया है। 

उन्होंने बताया कि चौथी सीट पर चुनाव नहीं होगा क्योंकि मोहंती के इस्तीफे से रिक्त हुई इस सीट का कार्यकाल इस साल के अंत तक है। सामंत और मोहंती लोकसभा के लिए क्रमश: कंधमाल और केंद्रपाड़ा संसदीय सीट से जीत गए हैं और पटनायक एवं देव कंधापाड़ा तथा औल विधानसभा सीटों से विजयी हुये हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।