नैनीताल : सोमवार को सुप्रीम कोर्ट की कोलेजियम की संस्तुति के आधार पर केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्रालय ने तीन न्यायिक अधिकारियों को उत्तराखंड हाईकोर्ट का जज नियुक्त करने के बाद नैनीताल हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रमेश रंगनाथन ने जस्टिस नारायण सिंह धानिक, आरसी खुल्वे व रविन्द्र मैठाणी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर न्यायिक अधिकारी, हाई कोर्ट के अधिवक्ता, नव नियुक्त जजों के परिवार के लोग भी मौजूद थे। रजिस्ट्रार जनरल प्रदीप पंत ने राष्ट्रपति की ओर से जारी अधिसूचना पढ़ी।
विदित है कि सुप्रीम कोर्ट की कोलेजियम ने राज्य के कई जिलों में जिला न्यायाधीश रह चुके नारायण सिंह धानिक, आरसी खुल्वे व सुप्रीम कोर्ट के सेक्रेटरी जनरल रवींद्र मैठानी को उत्तराखंड हाई कोर्ट का जज शपथ ग्रहण समारोह में जस्टिस सुधांशु धूलिया, आलोक सिंह, लोकपाल सिंह, शरद शर्मा, सालसा सदस्य सचिव प्रशान्त जोशी, जिला जज नैनीताल नरेन्द्र दत्त, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज पीसी पंत, हाई कोर्ट के पूर्व जज जेसीएस रावत, इरशाद हुसैन, बीएस वर्मा, एडवोकेट जनरल, एसएन बाबुलकर, शासकीय अधिवक्ता जीएस संधु, हाई कोर्ट बार के अध्यक्ष ललित बेलवाल, सचिव नरेन्द्र बाली आदि सहित अनेक लोग मौजूद थे।
– संजय तलवाड़