फूड प्वाइजनिंग से तीन की मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फूड प्वाइजनिंग से तीन की मौत

3 लोगों की मौत फूड प्वाइजनिंग से हो गई है। इसमें 2 बच्चे शामिल हैं। करीब 200 से

हल्द्वानी/बागेश्वर : कपकोट ब्लाक स्थित बास्ती गांव के तीन लोगों की मौत फूड प्वाइजनिंग से हो गई है। इसमें दो बच्चे शामिल हैं। करीब 200 से अधिक लोगों का पिथौरागढ़ व बागेश्वर के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा हैं। अभी तक 19 लोगों को हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया हैं।

इनमें से 9 बीमार लोगों को अब तक एअर लिफ्ट कर एसटीएच हल्द्वानी में भर्ती कराया गया हैं। रेफर होने वालों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता हैं। कमिश्नर राजीव रौतेला ने पूरे मामले की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दे दिए हैं। कपकोट ब्लाक के बास्ती गांव में बीते 29 नवंबर को बरात के समय खाना खाने के दौरान फूड प्वाइजनिंग से बीमार हुए लोगों की संख्या बढ़ती जा रही हैं।

फूड प्वाइजनिंग से बास्ती गांव के दो बच्चों मिनाक्षी पुत्री राजेंद्र सिंह व पीयूष (पांच वर्ष) पुत्र देव सिंह की मौत हो गई हैं। पीयूष की मौत सीएससी बेरीनाग व मिनाक्षी की मौत इलाज के लिए हायर सेंटर ले जाते समय हुई, जबकि एक बुजुर्ग महिला नंदी देवी (60 साल) निवासी बास्ती की मौत एसटीएच हल्द्वानी में इलाज के दौरान हुई।

बेरीनाग अस्पताल में 110 मरीज हैं भर्ती
शनिवार को पिथौरागढ़ जिले के सीएससी बेरीनाग बागेश्वर जिले के सीएससी कांडा, कपकोट व जिला अस्पताल में बीमार लोग इलाज के लिए पहुंचते रहे। मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन हाई अलर्ट पर रखा गया हैं। बेरीनाग स्वास्थ्य केंद्र में 144 मरीज भर्ती थे। 34 मरीजों का इलाज कर उन्हें छुट्टी दे दी गई हैं।

अभी तक 110 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। 9 मरीजों को हेलीकाप्टर से हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया गया हैं। सीएससी कांडा में 46, कपकोट में 46 व जिला अस्पताल में 20 मरीज भर्ती हैं। जिला अस्पताल से 8 मरीजों को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया हैं।

सीएम ने डीएम बागेश्वर से मांगी रिपोर्ट

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बागेश्वर में फूड प्वाइजनिंग की घटना के बारे में डीएम बागेश्वर से रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने बीमार लोगों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर हेलीकाप्टर से गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को उपचार के लिए हल्द्वानी लाकर भर्ती कराया गया है।

विशेषज्ञ चिकित्सकों को भी भेजा गया है। मुख्यमंत्री ने कमिश्नर कुमाऊं को भी जिलाधिकारी बागेश्वर के निरंतर संपर्क में रहने को कहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि फूड प्वाइजनिंग से बीमार लोगों को उपचार की हर प्रकार की सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। डीएम बागेश्वर ने बताया कि बीमार लोगों का बागेश्वर के सरकारी व निजी अस्पतालों में निश्शुल्क इलाज किया जा रहा है।

– संजय तलवाड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।