हरिद्वार, संजय चौहान (पंजाब केसरी): दिनदहाड़े प्रेमनगर चौक के पास से महिला के गले से सोने की चैन उड़ाकर भागे तीन चैन स्नैचरों को पुलिस ने धर दबोचा। साथ ही पकड़े गए अभियुक्तों से पूछताछ में पुलिस ने पूर्व में हुई कई चैन स्नैचिंग व वाहन चोरी की घटनाओं का भी खुलासा किया। अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने सोने के गहने, स्कूटी, मोटरसाईकिल व कई मोबाईल फोन भी बरामद किए है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते 4 अगस्त को कोटद्वार,जिला पौड़ी निवासी महिला ने विनीता पत्नि खेम सिहं ने कनखल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बताया कि वह 4 अगस्त को दोपहर के समय कोटद्वार से आकर बहादराबाद जाने के लिए सवारी के इंतजार में प्रेमनगर चौक के पास खड़ी थी तभी स्कूटी सवार एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके गले से झपट्टा मारकर उनकी सोने की चेन छीन ली तथा मौके से फरार हो गया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की।
कनखल थाना प्रभारी मुकेश चौहान ने बताया कि आरोपियों की तलाश में मुखबिर तंत्र व सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का भी शरा लिया गया। इसी दौरान बीते कल (सोमवार) बैरागी कैम्प के पास पुलिस को एक बिना नम्बर की एक स्कूटी पर तीन संदिग्ध व्यक्ति दिखे जो पुलिस टीम को देखकर भागने लगे जिन्हें मौके पर ही पुलिस ने दबोच लिया और कनखल थाने ले आई।
पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्तों कुलदीप पुत्र बीरबल सिंह 24 वर्ष,विशाल पुत्र राजेन्द्र सिंह 20 वर्ष निवासी मण्डावर जि० बिजनौर व सचिन पुत्र राजकुमार 20 वर्ष,निवासी लक्सर ने चैन स्नैचिंग की घटना को स्वीकार किया साथ ही खुलासा किया कि उनके पास जो स्कूटी है वह भी चोरी की है। जब इस सम्बन्ध में अभियुक्तों से सख्ती से पूछताछ की गई तो एक एक कर कई खुलासे किए गए।
पूछताछ में अभियुक्तों से चेन स्नैचिंग तथा वाहन चोरी आदि की वारदातो के सम्बन्ध में भी अहम सुराग मिले तथा इन दोनो की निशादेही पर रावली महदूद थाना सिडकुल क्षेत्र में ओम प्रोडेक्ट फैक्ट्री के पास गढवाली रसोई के पास मकान से दो मोटर साईकिले जिनमें एक लाल रंग की बिना नम्बर की स्पलेंडर मोटर साईकिल तथा एक काले रंग की स्पलेंडर प्रो मो0साईकिल बिना नम्बर चोरी की हुई बरामद हुई तथा अभियुक्त गणो की निशादेही पर मकान के अंदर से तलाशी लेने पर दो अदद पीली धातु चेन के टुकड़े व एक पीली धातु का पैंडिल व 04 अदद मोबाइल टच स्क्रीन बरामद हुए जिनके सम्बन्ध में पूछताछ पर इनके द्वारा बताया गया कि बरामद मोटर साईकिले कोतवाली बिजनौर व कोतवाली मु0 नगर क्षेत्र से चोरी की गयी है तथा जो पीली धातु की चेन के टुकड़े है,जो गीत गोविन्द तथा गोविन्दपुरी क्षेत्र से छीनी थी तथा जो पीली धातु का पैडिल है वह कोतवाली रानीपुर क्षेत्र बी0एच0ई0एल सेक्टर-2 बैरियर के पास से एक महिला से छीना था। वहीं अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने कई मोबाईल फोन भी बरामद किए जो इन्होंने कनखल, ज्वालापुर आदि क्षेत्रों में राहगीरों से लूटे थे।
पुलिस पूछताछ में ये भी पता चला कि तीनो अभियुक्तो मे कुलदीप ने प्लास्टिक इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा किया है और वर्तमान में सिडकुल में लक्जर पैन फैक्ट्री में काम करता है। जबकि विशाल व सचिन दोनो 10 वी पास है तथा वर्तमान में ठेकेदारी बेस पर हैमिल्टन कम्पनी में कार्य करते है। और तीनो ही बड़े-बड़े शौक रखते है तथा फैक्ट्री में अपने खर्चों के मुताबिक पैसे ना मिलने के कारण आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते है।
पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने तीन सोने की चैन, एक पैंडल, एक स्कूटी, दो मोटरसाईकिल,चार मोबाईल फोन आदि बरामद किए है। गिरफ्तार तीनो अभियुक्तों के खिलाफ चोरी,राहजनी सहित कई अपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कहा से इन्हे न्यायालय में पेश किया जाएगा।
————————————-
पुलिस की गिरफ्त में तीनों आरोपी। (छायाः पंजाब केसरी)