महाराष्ट्र की राजनीति में पीछले दिनों से उठापठक चल रही है। कोई दावा कर रहा है कि एकनाथ शिंदे की कुर्सी जाने वाली है तो वहीं दूसरी तरफ संजय राउत ने अजित पवार का महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने का दावा कर दिया है राउत का कहना है कि अजित पवार में मुख्यमंत्री बनने की क्षमता है और वे मुख्यमंत्री बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि अजित पवार में मुख्यमंत्री बनने की पूरी क्षमता है। चार बार महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम रहे हैं। विपक्ष के नेता के रूप में अच्छा काम कर रहे हैं। एक परिवार की विरासत उसने पास है। काफी अनुभव भी है। मुख्यमंत्री क्यों नहीं बन सकते ? बन सकते हैं।
संजय राउत और अजित पवार के बीच नोकझोंक हुई थी
आपको बता दें संजय राउत से पिछले दिनों अजित पवार के साथ हुई नोकझोंक हुई थी इसी को लेकर राउत ने कहा अजित पवार हमारे दोस्त हैं। उन्होंने एक दिन पहले भी उनके साथ डिनर किया है।
आखिरी सांस तक एनसीपी में रहेंगे-अजित पवार
आपको बता दें अजित पवार ने बयान देकर इन तमाम अटकलों को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि वे अपनी आखिरी सांस तक एनसीपी में रहेंगे। हालांकि इसके बावजूद उनके सीएम बनने को लेकर चर्चा जारी है।
बयान अस्थायी हो सकता है
माना जा रहा है कि अजित पवार का यह बयान अस्थायी हो सकता है। शरद पवार के करीबी सूत्रों के मुताबिक अजित पवार के पास बहुमत नहीं है।अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या कोई दल खुले तौर पर बीजेपी के साथ हाथ मिलाएगा? क्योंकि दलों को इस बात का भी डर है कि उन्हें बड़े पैमाने पर जनता की प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ सकता है।
देवेंद्र फडणवीस के भी सीएम के पोस्टर नजर आए
इन सबके बीच एकनाथ शिंदे के विधायकों के साथ यही स्थिति बनी हुई है। जहां राज्य में अजित पवार के भावी सीएम होने के बैनर दिखाई दिए तो वहीं देवेंद्र फडणवीस के भी ऐसे ही पोस्टर दिखाई दे रहे है। ऐसे में अटकलों का बाजार गर्म है कि आखिर अब महाराष्ट्र की राजनीति में क्या होने वाला है।