उन्नाव मामले में त्वरित न्याय हो, किसी आरोपी को बधाई देने वालों पर भी कार्रवाई करे भाजपा: CM भूपेश बघेल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उन्नाव मामले में त्वरित न्याय हो, किसी आरोपी को बधाई देने वालों पर भी कार्रवाई करे भाजपा: CM भूपेश बघेल

कांग्रेस ने उन्नाव की ब्लात्कार की पीड़िता की मौत पर दुख जताते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

कांग्रेस ने उन्नाव की ब्लात्कार की पीड़िता की मौत पर दुख जताते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को कहा कि इस मामले में त्वरित न्याय और अपराधियों के खिलाफ के कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने भाजपा सांसद साक्षी महाराज पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि भाजपा उन लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई करे जो बलात्कार के आरोपियों को बधाई देते हैं। 
दरअसल, उन्नाव में ब्लात्कार की एक अन्य घटना के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को साक्षी महाराज ने जन्मदिन की बधाई दी थी। बघेल ने कहा, ” लड़की की मौत हो गयी, यह बहुत दुखद है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। इस मामले में त्वरित न्याय हो। ” उन्होंने यह भी कहा, ”भाजपा को उन लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई करनी चाहिए जो ब्लात्कार के आरोपियों को (जन्मदिन की) बधाई देते हैं।” 

PM मोदी, अमित शाह और अजीत डोभाल पुणे में शीर्ष पुलिस अधिकारियों के सम्मेलन में हुए शामिल

गौरतलब है कि आग के हवाले की गई उन्नाव बलात्कार पीड़िता ने शुक्रवार देर रात दिल्ली में सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया। बलात्कार के आरोपियों सहित पांच लोगों ने पीड़िता को हाल ही में अदालत जाते समय आग के हवाले कर दिया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।