योगी ने जन रक्षा यात्रा में वामपंथियों पर साधा निशाना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

योगी ने जन रक्षा यात्रा में वामपंथियों पर साधा निशाना

NULL

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज केरल में भाजपा की जन रक्षा यात्रा में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के साथ शामिल हुए। भाजपा ने योगी को यात्रा में बुला कर अपनी हिंदुत्व वाली छवि को और राज्य में और प्रबल करने का प्रयास किया है।

बता दे कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को ‘जनरक्षा यात्रा’ की शुरुआत की। योगी ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ‘जनरक्षा यात्रा’ में भाग लेने के साथ वामपंथियों को लपेटना शुरू कर दिया है। इस दौरान सुरक्षा के भी बड़े इंतजाम किए गए हैं। यात्रा के दौरान योगी बेहद उत्साहित नजर आए। यात्रा के दौरान सड़क भाजपा के झंडों से पटती नजर आ रही है।

इस मौके पर योगी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मैं यहां इस यात्रा के जरिए लोगों को जागरुक करने आया हूं। जिस तरह से वामपंथी आरएसएस और भाजपा कार्यकर्ताओं को निशाना बना रहे हैं, वो बेहद निंदनीय है। जनता और अत्याचार नहीं सहेगी।

उन्होंने कहा कि राजनीति हत्याएं अगर सत्ता के संरक्षण में होंगी तो इसका विरोध होना ही चाहिए। इसलिए मैं भी यहां आया हूं। जनता के सामने वामदलों का असली चेहरा उजागर करना बहुत जरूरी हो गया है। भाजपा इस दिशा में बेहतरीन काम कर रही है।

आपको बता दे कि केरल भाजपा के लिए हमेशा से ही मुश्किल राज्य रहा है। लेकिन जिस तरह से पिछले कुछ समय में केरल में भाजपा के 100 से ज्यादा समर्थकों को मौत के घाट उतारा गया है, उससे भाजपा को इस राज्य में पैठ बनाने का मौका मिल गया है। इस जनसुरक्षा रैली में भी भाजपा लाल आतंक का मुद्दा जोर-शोर से उठा रही है। वहीं भाजपा अपनी हिंदुत्ववादी छवि को भी राज्य में भुनाना चाहती है, यही कारण है कि भाजपा के लिए योगी आदित्यनाथ इसके लिए सबसे मुफीद चेहरा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten + 13 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।