चरमपंथ से शिक्षा का मंदिर स्कूल भी अछूता नहीं, मरम्मत के पैसे से कट्टरपंथी प्राचार्य ने बनवा दी मजार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चरमपंथ से शिक्षा का मंदिर स्कूल भी अछूता नहीं, मरम्मत के पैसे से कट्टरपंथी प्राचार्य ने बनवा दी मजार

मुस्लिम चरमपंथ से शिक्षा का विकास भी अछूता नहीं रह पा रहा हैं। मध्यप्रदेश के विदिशा जिला में

मुस्लिम चरमपंथ से शिक्षा का विकास भी अछूता नहीं रह पा रहा हैं।  मध्यप्रदेश के विदिशा जिला में एक मुस्लिम प्राथमिक प्राचार्य को इस कारण निलंबित कर दिया गया हैं।  उसने स्कूल में इस्लामिक मजार का निर्माण करा दिया हैं। निलंबित प्राचार्य का पति स्कूल में एक स्पोर्टस अध्यापक था, उसी के कार्यकाल में यह मजार बनवाई गई, लेकिन चरमपंथ के चलते प्राचार्य ने स्कूल में सरस्वती मंदिर के स्कूल को बनवाने की अनुमति प्रदान नहीं की थी। जिससे उसका कट्टरपंथ साफ तौर पर दिखाई पड़ता हैं।  इस स्कूल देश की भावना का अनादर जोरों शोरों से किया जाता हैं , निलंबित प्राचार्य स्कूल में राष्ट्रगीत व राष्ट्रगान भी नहीं होने देती थी।   
इस्लामिक शासन की तरह किया जाता हैं स्कूल की दिनचर्या
स्कूल में मुस्लिम बच्चों को जुमें के दिन की छुट्टी दी जाती थी, यहीं नहीं बल्कि यंहा पर मजार का चबूतरा बनाकर उसके पास ही नमाज पढ़ी जाती थी, जो शिक्षा विभाग के नियमविरूद्ध हैं।  इन सभी क्रिया के चलते शासन को स्कूल की प्राचार्य की शिकायत की गई, शासन में मामले की गंभीरता को देखते हुए गुप्त जांच का निर्णय किया, जिसमें लगाए गए आरोप बिल्कुल सही निकले इसी को देखते हुए  सीएम राइज स्कूल की तत्कालीन प्राचार्य शायना फिरदौस को सरकार ने निलंबित कर दिया है। गुरुवार शाम लोक शिक्षण आयुक्त अभय वर्मा ने शायना का निलंबन आदेश जारी किया। राज्य सरकार ने हाल ही में इस स्कूल का चयन सीएम राइज स्कूल के तौर पर विकसित करने के लिए किया था
मजार हटाने के लिए कलेक्टर को पत्र , कानूनगो का आरोप अनजान बने रहे अधिकारी
शिक्षा अधिकारी मृद्रल का कहना हैं कि उन्होनें स्कूल परिसर से मजार हटाने के लिए जिला कलेक्टर को पत्र लिखा था , लेकिन यह निर्माण हूबहू पर खड़ा हुआ हैं।  निलंबित प्राचार्य ने इसका निर्माण स्कूल के मरम्मत वाले पैसे किया।  यहां पर बाहरी लोग नमाज पढने के लिए एकत्रित भी होते थे। बाल संरक्षण अधिकार आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो का आरोप है कि स्कूल परिसर में लंबे समय तक धर्म विशेष पर आधारित गतिविधियां संचालित होती रही। शिक्षा विभाग के अधिकारी अनजान बने रहे।
फिल्मी गीत पर होती हैं प्रतिदिन की प्रार्थना, राष्ट्रगीत व राष्ट्गान सिर्फ विशेष अवसर पर
कुरवाई की एसडीएम अंजली शाह ने मजार को तोड़ने का आश्वासन दिया हैं ,साथ ही कार्रवाई की बात कही हैं । उन्होनें कहा कि ऐसे तत्वों पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी । जो विकास का कट्टरपंथ की आग में लगा रहे हैं । अब आरोपी प्राचार्य को निलंबित कर दिया हैं । बताया जा रहा हैं  स्कूल को इस्लामिक स्वरूप देने के लिए वंहा प्रतिदिन की जाने वाली प्रार्थना को भी इस्लामिक रंग में रंगा गया। कूल में राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान भी सिर्फ गणतंत्र
और स्वतंत्रता दिवस पर होता था। रोजाना वहां ऐ मालिक तेरे बंदे हम…
फिल्मी गीत पर प्रार्थना होती थी। इस प्रकार का कृत्य शिक्षा को गहरी चोट पहुंचाने पर उतारू हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।