कर्नाटक में भारी बारिश से हालात बेहद खराब, CM सिद्धरमैया बोले- सरकार स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कर्नाटक में भारी बारिश से हालात बेहद खराब, CM सिद्धरमैया बोले- सरकार स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार

कर्नाटक में भारी बारिश की वजह से हालात बेहद खराब हो गए है।इसी बीच मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कहा

कर्नाटक में भारी बारिश की वजह से हालात बेहद खराब हो गए है।इसी बीच  मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कहा कि राज्य सरकार ने जोखिम वाले क्षेत्रों के संबंध में समीक्षा की है और वह स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।उन्होंने लोगों से स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की।
मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बाढ़ का बुलेटिन जारी किया है और तटीय कर्नाटक तथा उत्तर आंतरिक कर्नाटक के कुछ हिस्सों में संभावित बाढ़ की चेतावनी दी है। सरकार ने जोखिम संभावित क्षेत्रों की समीक्षा की है, उन जगहों पर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।’’
उन्होंने कहा कि सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिला आयुक्तों ने संवेदनशील क्षेत्रों में स्कूल एवं कॉलेज में अवकाश की घोषणा की है और सभी नागरिकों को स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है।पानी के तेज प्रवाह के कारण सभी जलाशय लबालब भर चुके हैं।राज्य की अधिकतर नदियां उफान पर हैं।
 जनित घटनाओं में तीन मकान क्षतिग्रस्त 
आपको बता दें आईएमडी ने राज्य के तटीय एवं मलनाड क्षेत्र के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है और उन क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ मध्यम से भारी बारिश का अनुमान जताया है।दक्षिण कन्नड़ जिले में बंटवाल में एक गांव में एक मकान की दीवार ढह गई, मकान के निवासियों ने अपने रिश्तेदारों के घरों में शरण ली है। पुडु गांव में वर्षा जनित घटनाओं में तीन मकान क्षतिग्रस्त हो गए।
आपदा प्रबंधन का अनिवार्य रूप से पालन करने को कहा 
दरअसल, राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण के कारण कल्लादका में अस्थायी सड़क मार्ग की व्यवस्था की गई थी, जो भारी बारिश में पूरी तरह से बह गई है।निवासियों, पर्यटकों को तटों, नदियों और झरनों के पास नहीं जाने तथा ऐसे जगहों पर तस्वीर लेने या वीडियो बनाने से बचने की चेतावनी जारी की गई है।सूत्रों ने बताया कि मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है। जिला एवं तालुका स्तर के अधिकारियों को अपने-अपने केंद्रीय कार्यालय में उपस्थित रहने तथा आपदा प्रबंधन का अनिवार्य रूप से पालन करने को कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।