पश्चिम बंगाल द्वारा हेपेटाइटिस उन्मूलन के लिए अपनाया गया कार्यक्रम देश के लिए रोल मॉडल : ममता - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पश्चिम बंगाल द्वारा हेपेटाइटिस उन्मूलन के लिए अपनाया गया कार्यक्रम देश के लिए रोल मॉडल : ममता

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि हेपेटाइटिस के उन्मूलन के लिए राज्य

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि हेपेटाइटिस के उन्मूलन के लिए राज्य सरकार द्वारा अपनाया गया कार्यक्रम देश के लिए रोल मॉडल बन गया है। बनर्जी ने कहा कि उनकी सरकार इस बीमारी के लिए जनसंख्या आधारित जांच शुरू करेगी।
उन्होंने ट्वीट किया, “विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर, हम 2030 तक हेपेटाइटिस को खत्म करने की प्रतिबद्धता दोहराते हैं। पश्चिम बंगाल में इस बीमारी की रोकथाम के लिए चल रहा कार्यक्रम देश के लिए रोल मॉडल है।” उन्होंने कहा, “आजीवन प्रतिरक्षा देने के उद्देश्य से सभी नवजातों को हेपेटाइटिस बी का टीका दिया गया है। हम उप जिला स्तर और जनसंख्या के आधार पर जांच के लिए उपचार सेवा पहुंचाएंगे। आइये, आज के दिन हेपेटाइटिस को पश्चिम बंगाल से खत्म करने का प्रण करें।”

हेपेटाइटिस को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए 28 जुलाई को विश्व हेपेटाइटिस दिवस मनाया जाता है। जिगर में जलन से संबंधित यह समस्या जिगर के कैंसर सहित स्वास्थ्य संबंधी कई बीमारियों की वजह होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।