पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि हेपेटाइटिस के उन्मूलन के लिए राज्य सरकार द्वारा अपनाया गया कार्यक्रम देश के लिए रोल मॉडल बन गया है। बनर्जी ने कहा कि उनकी सरकार इस बीमारी के लिए जनसंख्या आधारित जांच शुरू करेगी।
उन्होंने ट्वीट किया, “विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर, हम 2030 तक हेपेटाइटिस को खत्म करने की प्रतिबद्धता दोहराते हैं। पश्चिम बंगाल में इस बीमारी की रोकथाम के लिए चल रहा कार्यक्रम देश के लिए रोल मॉडल है।” उन्होंने कहा, “आजीवन प्रतिरक्षा देने के उद्देश्य से सभी नवजातों को हेपेटाइटिस बी का टीका दिया गया है। हम उप जिला स्तर और जनसंख्या के आधार पर जांच के लिए उपचार सेवा पहुंचाएंगे। आइये, आज के दिन हेपेटाइटिस को पश्चिम बंगाल से खत्म करने का प्रण करें।”
On World Hepatitis Day, we reiterate our commitment to eliminate Hepatitis by 2030. The program in West Bengal is a role model for the country.
Vaccine of Hepatitis B is provided to all newborns to give lifelong immunity.(1/2)— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) July 28, 2022
हेपेटाइटिस को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए 28 जुलाई को विश्व हेपेटाइटिस दिवस मनाया जाता है। जिगर में जलन से संबंधित यह समस्या जिगर के कैंसर सहित स्वास्थ्य संबंधी कई बीमारियों की वजह होती है।